ETV Bharat / state

9 जून से शुरू होगी 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षकों और केंद्र अध्यक्षों को दी गई कोरोना की जानकारी

9 जून से शुरु होने वाले 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. गुना में 67 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं, जहां शिक्षकों और केंद्र अध्यक्षों को कोरोना संक्रमण से बचाव और थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी.

Training given to teachers
शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:08 AM IST

गुना। लॉकडाउन की वजह से स्थगित 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से शुरु हो रही हैं. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार को जिले में बनाए गए सभी 67 परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया गया. सभी केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम रहेंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हर छात्र-छात्रा की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए कलेक्टर एस विश्वनाथन ने हर केंद्र के लिए थर्मल गन उपलब्ध कराई है.

शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

कलेक्टर एस विश्वनाथन ने शिक्षकों और केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी छात्र को बुखार है तो थर्मल स्कैनर से पता चल जाएगा. ऐसी स्थिति में छात्र को सुरक्षित तरीके से परीक्षा दिलाई जाएगी. अगर किसी छात्रों को बुखार या सर्दी, खासी होती है, तो उसे परीक्षा केंद्र पर ही बने आइसोलेशन कक्ष में भेजा जाएगा, जहां उसकी परीक्षा होगी. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरएल उपाध्याय, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आसिफ खान मौजूद रहे.

वहीं स्वास्थ्य विभाग से आए फार्मासिस्ट ने थर्मल स्कैनर को चलाने का तरीका सिखाया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों और केंद्र अध्यक्षों को थर्मल स्कैनर से जुड़ी अन्य जानकारी भी दीं. बता दें की 9 जून से 16 जून तक 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

गुना। लॉकडाउन की वजह से स्थगित 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से शुरु हो रही हैं. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार को जिले में बनाए गए सभी 67 परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया गया. सभी केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम रहेंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हर छात्र-छात्रा की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए कलेक्टर एस विश्वनाथन ने हर केंद्र के लिए थर्मल गन उपलब्ध कराई है.

शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

कलेक्टर एस विश्वनाथन ने शिक्षकों और केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी छात्र को बुखार है तो थर्मल स्कैनर से पता चल जाएगा. ऐसी स्थिति में छात्र को सुरक्षित तरीके से परीक्षा दिलाई जाएगी. अगर किसी छात्रों को बुखार या सर्दी, खासी होती है, तो उसे परीक्षा केंद्र पर ही बने आइसोलेशन कक्ष में भेजा जाएगा, जहां उसकी परीक्षा होगी. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरएल उपाध्याय, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आसिफ खान मौजूद रहे.

वहीं स्वास्थ्य विभाग से आए फार्मासिस्ट ने थर्मल स्कैनर को चलाने का तरीका सिखाया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों और केंद्र अध्यक्षों को थर्मल स्कैनर से जुड़ी अन्य जानकारी भी दीं. बता दें की 9 जून से 16 जून तक 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.