गुना। जिला अस्पताल के कोविड टेस्टिंग सेंटर के ऊपर बने एक कक्ष में डॉक्टर, वार्ड बॉय और उनके साथियों ने मिलकर जन्मदिन की पार्टी की और जमतक जाम छलकाएं. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है. जब मामला गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जबाव देने से बच रहा अस्पताल प्रबंधन
वीडियो में एक चिकित्सक, वार्ड बॉय सहित 10-12 लोग किसी व्यक्ति का जन्मदिन मनाते दिखाई दे रहे हैं. पार्टी वाले कमरे में एक टेबिल पर केक रखा हुआ है और मौजूद लोगों में से ज्यादातर के हाथ में गिलास भी है. वीडियो में एक शराब की बोतल भी दिखाई देती है, जिससे पुष्टि होती है कि पार्टी में शामिल कई लोग जाम भी छलका रहे थे. घटना सामने आते ही अस्पताल प्रबंधन को समझ नहीं आ रहा है कि जवाब क्या दें.
इस गांव में नहीं है मूलभूत सुविधाएं, फिर भी 90 % लोग हैं यहां शिक्षित
जांच के लिए कमेटी गठित
मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है. गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने भी वीडियो पर संज्ञान लिया और अस्पताल प्रबंधन से एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. गुना जिला अस्पताल में इस तरह का वाकया पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी यहां नॉनवेज पकाए जाने के मामले में दो कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है. हालांकि डॉक्टर और वार्डबॉय द्वारा इस तरह का कृत्य संगीन है और अस्पताल प्रबंधन इस मामले में संज्ञान भी ले चुका है. लेकिन जिला चिकित्सक की छवि को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया गोपनीय तरीके से की जा रही है.