गुना। आरोन कस्बे के गांधीनगर इलाके में एक मादा श्वान का मृत्युभोज कराकर लोगों ने पशु प्रेम की नई इबारत लिख डाली है. मादा श्वान को पूरा मोहल्ला कल्ली कहकर बुलाता था और वह पूरे मोहल्ले की चहेती भी थी. पिछले दिनों सड़क हादसे में जब उसकी मौत हुई, तो न केवल उसका पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, बल्कि 13 दिन बाद यानि कि आज उसकी आत्मा की शांति के लिए मृत्युभोज भी कराया गया.
खास बात ये रही कि इस भोज के लिए लोगों ने आरोन के सभी श्वानों को एकत्रित किया था, जिन्हें इमरती और जलेबी खिलाई गई. इतना ही नहीं कल्ली को जल्द पुर्नजन्म मिले, इसके लिए बकायदा हवन कराकर कन्याओं को भोजन भी कराया गया.
किसी श्वान की मृत्यु के बाद इस तरह के आयोजन को लेकर लोगों का कहना था कि कल्ली गांधीनगर इलाके की सबसे सजग पहरेदार थी और जब तक वह यहां गलियों में घूमती थी, तब तक उनके इलाके में कोई चोरी की वारदात नहीं हुई. इसी वजह से वह पूरे मोहल्ले की चहेती बन गई. उसकी मौत के बाद लोगों ने इस तरह के मृत्यु भोज के कार्यक्रम को संपन्न कराया.