गुना। जिले के एसपी तरूण नायक के निर्देश के अनुसार बजरंगगढ़ थानांतर्गत रविवार को सीएसपी नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में गांव-गांव में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं को गांव में ही सुलझाया गया.
इस दौरान सीएसपी पच्चीसिया ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जागरूक किया और साथ ही उन्होंने आधार कार्ड, एटीएम पिन पासवर्ड और खाता नंबर किसी को नहीं बताने की समझाइश भी दी. वहीं सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल विवाह अधिनियम, मानव तस्करी व महिलाओं-बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी.
इस दौरान बजरंगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि, अपने घरों में बच्चों और बड़ों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताएं और साइबर अपराध से कैसे बचा जा सकता है उसके टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा की, किसी भी तरह के फोन आने पर कोई भी गोपनीय जानकारी किसी को न दें, आपकी सर्तकता से ही आप साइबर अपराधों से बच सकते हैं. इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष वंदना मांडरे, अलका बिंदल आदि लोग उपस्थित रहे.