गुना। गुना जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है. एक जून से गुना जिले की मंडियों में खरीदी शुरू हो जाएगी. गुना जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि उपज मंडी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में जिला कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने तैयारियों को लेकर जरुरी निर्देश भी दिए. मंगलवार से गुना मंडी में शुरू होने वाली खरीदी के दौरान ट्रॉलियां खड़ी करने के लिए लाइनिंग की जाएगी. मंडी में उपज लेकर आने वाली ट्रॉलियों के बीच 4 फीट का गैप रहेगा. वहीं एक ट्रॉली पर दो से ज्यादा लोगों को बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. किसानों को खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क भी लगाना अनिवार्य होगा.
कृषि उपज मंडी में गेहूं की खुली नीलामी का कारोबार शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का भी हुआ पालन
अलग-अलग दिन होगी अलग- अलग फसल की खरीदी
गुना मंडी में रोजाना 400 से 500 ट्रॉलियां उपज बेचने के लिए आती हैं. लिहाजा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अलग-अलग दिन अलग-अलग उपजें खरीदी जाएंगी. मंडी समिति के मुताबिक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को गेहूं, सरसों और सोयाबीन की उपज खरीदी जाएगी. वहीं गुरुवार और शुक्रवार को मंडी में धनिया और दूसरी उपज खरीदी जाएगी.जिसे लेकर मंडी अधिकारियों को तमाम गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दे दी गई है.