भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. उनके ट्वीट से लग रहा था कि वह रामलाल की बीजेपी से रवानगी को लेकर आहत हैं. इसके बाद कांग्रेस ने प्रभात झा की तारीफ की और उन्हें बधाई का पात्र बताया.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने प्रभात झा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रभात झा ने साहस का काम किया है. बीजेपी के अंदर जो घुटन और असहजता का वातावरण है, प्रभात झा ने उसे आवाज दी है.
कांग्रेस ने प्रभात झा की तारीफ की
प्रभात झा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह, जेपी नड्डा को टैग भी किया था. ट्वीट पर मीडिया में आई खबरों का सारा ठीकरा प्रभात झा ने मीडिया पर फोड़ दिया, लेकिन कांग्रेस ने प्रभात झा के ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने उनकी जमकर तारीफ की है.
-
दुर्भाग्य है कि मीडिया अपनी पिली निगाहों से इन सभी चीजों को देखती है। निर्विकार भाव से किये गए बातों की साक्षी ईश्वर ही होता है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) July 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दुर्भाग्य है कि मीडिया अपनी पिली निगाहों से इन सभी चीजों को देखती है। निर्विकार भाव से किये गए बातों की साक्षी ईश्वर ही होता है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) July 15, 2019दुर्भाग्य है कि मीडिया अपनी पिली निगाहों से इन सभी चीजों को देखती है। निर्विकार भाव से किये गए बातों की साक्षी ईश्वर ही होता है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) July 15, 2019
कांग्रेस ने प्रभात झा के ट्वीट को सराहा
एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि किसी ने तो भाजपा में चल रही दंभ और घमंड की राजनीति के खिलाफ झंडा बुलंद किया। प्रभात झा बधाई के पात्र हैं. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के अंदर जो लोग दंभ और घमंड की राजनीति कर रहे हैं, प्रभात झा ने ऐसे लोगों को चुनौती देने का साहस किया है. लोकतंत्र के अनुसार ऐसी ही सजगता चाहिए.
-
कल ट्वीट के जरिये हमने वही बातें लिखी है जो अपने वरिष्ठों से अनेक बौद्धिक में सुनता रहा हूं। इसमें कोई नई बात नहीं है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) July 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल ट्वीट के जरिये हमने वही बातें लिखी है जो अपने वरिष्ठों से अनेक बौद्धिक में सुनता रहा हूं। इसमें कोई नई बात नहीं है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) July 15, 2019कल ट्वीट के जरिये हमने वही बातें लिखी है जो अपने वरिष्ठों से अनेक बौद्धिक में सुनता रहा हूं। इसमें कोई नई बात नहीं है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) July 15, 2019
ट्वीट में लिखी थी ये बातें
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने पूर्व संगठन महामंत्री रामलाल के पद से इस्तीफा देते ही कई ट्वीट किए थे. प्रभात झा की भाषा से लग रहा था कि संगठन महामंत्री रहे रामलाल की रवानगी से वे आहत हैं. उन्होंने लिखा था कि कुछ लोग इंसान होते हुए भी खुद को भगवान मानने लगते हैं. दायित्व का मतलब 'मैं ही हूं' का भाव नहीं होना चाहिए. हालांकि अपने ट्वीट्स में उन्होंने रामलाल या पार्टी का नाम नहीं लिखा था.
प्रभात झा की सफाई
हाालंकि प्रभात झा के ट्वीट्स की खबरें मीडिया में आने के बाद कहा कि ट्वीट के जरिए उन्होंने वही बातें लिखी जो अपने वरिष्ठों से अनेक बौद्धिक में सुनते रहे हैं. उन बातों में कोई नई बात नहीं है. प्रभात झा ने कहा कि दुर्भाग्य है कि मीडिया अपनी पिली निगाहों से इन सभी चीजों को देखती है, निर्विकार भाव से किए गए बातों का साक्षी ईश्वर ही होता है.