ETV Bharat / state

गुना पहुंची भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल, पीड़ित परिवार को दी डेढ़ लाख रुपए की सहायता - गुना में दलित परिवार की पिटाई

भोपाल की पूर्व महापौर और कांग्रेस नेत्री विभा पटेल ने गुना की घटना पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक मदद की. साथ ही पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.

guna news
गुना न्यूज
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:00 AM IST

गुना। जिले में अनुसूचित जाती के एक दंपति की पुलिसकर्मियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान बर्बरता से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया. घटना के बाद मामले में जमकर बवाल मचा. सीएम ने कलेक्टर और एसपी के साथ- साथ आईजी को भी हटा दिया. वहीं भोपाल की पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता विभा पटेल ने पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि दी है.

विभा पटेल ने पीड़ित परिवार को दी डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि

विभा पटेल ने कहा कि, वो पीड़ित परिवार के साथ हैं. जितना परिवार का कर्ज था, उसे उन्होंने चुका दिया है, लेकिन जिस तरह से शिवराज सरकार के राज में इस परिवार के साथ हुआ है. वो अन्याय है. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ बर्बरता दिखाते हुए मारपीट की है. वो इस घटना की निंदा करती हैं. जबकि पीड़ित परिवार के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है.

मामले में कांग्रेस ने सात सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई है, जो 17 जुलाई को घटनास्थल पर पहुंचकर प्रकरण के तथ्यों की जानकारी लेगी. जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी जाएगी. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

गुना। जिले में अनुसूचित जाती के एक दंपति की पुलिसकर्मियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान बर्बरता से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया. घटना के बाद मामले में जमकर बवाल मचा. सीएम ने कलेक्टर और एसपी के साथ- साथ आईजी को भी हटा दिया. वहीं भोपाल की पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता विभा पटेल ने पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि दी है.

विभा पटेल ने पीड़ित परिवार को दी डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि

विभा पटेल ने कहा कि, वो पीड़ित परिवार के साथ हैं. जितना परिवार का कर्ज था, उसे उन्होंने चुका दिया है, लेकिन जिस तरह से शिवराज सरकार के राज में इस परिवार के साथ हुआ है. वो अन्याय है. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ बर्बरता दिखाते हुए मारपीट की है. वो इस घटना की निंदा करती हैं. जबकि पीड़ित परिवार के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है.

मामले में कांग्रेस ने सात सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई है, जो 17 जुलाई को घटनास्थल पर पहुंचकर प्रकरण के तथ्यों की जानकारी लेगी. जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी जाएगी. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.