ETV Bharat / state

विधायक निधि दुरुपयोग मामले में पूर्व MLA और मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज होगी FIR

गुना कलेक्टर भाष्कर लक्षकार ने विधायक निधि दुरुपयोग मामले में पूर्व MLA समेत मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

FIR in case of MLA fund misuse  in guna
विधायक निधि दुरुपयोग मामला
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:02 PM IST

गुना। जिला कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा और टेकरी मंदिर ट्रस्ट के तत्कालीन पदाधिकारियों के खिलाफ विधायक निधि दुरुपयोग मामले में FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. आरोप है कि दोनों की मिलीभगत से 40 लाख रुपए का दुरुपयोग किया है. हालांकि इस मामले में पहले नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग के अफसर, इंजीनियर और उपयंत्री जांच के दायरे में आए थे और उनको भी नोटिस जारी किए गए थे. इसके अलावा SP, जिला योजना अधिकारी, तहसीलदार और नगर पालिका CMO को भी पत्र जारी किए गए हैं.

विधायक निधि दुरुपयोग मामला

गलत तरीके से किया गया रैन बसेरे का निर्माण

कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने माना है कि, टेकरी ट्रस्ट की निजी भूमि पर गलत तरीके से रैन बसेरे का निर्माण किया गया है. दरअसल, अनुसूचित जाति-जनजाति संघर्ष परिषद के महामंत्री कोमल प्रसाद शाक्य ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि, पूर्व में PWD ने रैन बसेरे का निर्माण कराया था, नगरपालिका ने उसी रैन बसेरे को दोबारा निर्माण होना बता कर सरकारी पैसों का गबन किया.

संयुक्त दल से कराई थी जांच

कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने 29 फरवरी को आदेश जारी किए थे, जिसके तहत हनुमान मंदिर टेकरी ट्रस्ट पर एक ही जगह दो बार रैन बसेरे के निर्माण कार्य की जांच अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में संयुक्त जांच दल ने की थी. जिसमें गलत तरीके से रैन बसेरे के निर्माण की बात सामने आई.

निधि के दुरुपयोग के मामले में 12 फीसदी ब्याज की होगी वसूली

कलेक्टर ने जो पत्र जारी किया है उसमें उल्लेख किया गया है कि, 12 फीसदी ब्याज दर के साथ आरोपियों से सरकारी पैसों की रिकवरी की जाएगी.

जांच दल ने रिपोर्ट में पाया कि निजी भूमि पर बना है रैन बसेरा

जांच दल ने जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें सामने आया है कि, हनुमान टेकरी मंदिर रोड पर रैन बसेरे का निर्माण सरकारी भूमि पर न करके निजी भूमि पर किया गया है. साथ ही नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने निर्माण कार्य की विधायक निधि का दुरुपयोग किया है.

गुना। जिला कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा और टेकरी मंदिर ट्रस्ट के तत्कालीन पदाधिकारियों के खिलाफ विधायक निधि दुरुपयोग मामले में FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. आरोप है कि दोनों की मिलीभगत से 40 लाख रुपए का दुरुपयोग किया है. हालांकि इस मामले में पहले नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग के अफसर, इंजीनियर और उपयंत्री जांच के दायरे में आए थे और उनको भी नोटिस जारी किए गए थे. इसके अलावा SP, जिला योजना अधिकारी, तहसीलदार और नगर पालिका CMO को भी पत्र जारी किए गए हैं.

विधायक निधि दुरुपयोग मामला

गलत तरीके से किया गया रैन बसेरे का निर्माण

कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने माना है कि, टेकरी ट्रस्ट की निजी भूमि पर गलत तरीके से रैन बसेरे का निर्माण किया गया है. दरअसल, अनुसूचित जाति-जनजाति संघर्ष परिषद के महामंत्री कोमल प्रसाद शाक्य ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि, पूर्व में PWD ने रैन बसेरे का निर्माण कराया था, नगरपालिका ने उसी रैन बसेरे को दोबारा निर्माण होना बता कर सरकारी पैसों का गबन किया.

संयुक्त दल से कराई थी जांच

कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने 29 फरवरी को आदेश जारी किए थे, जिसके तहत हनुमान मंदिर टेकरी ट्रस्ट पर एक ही जगह दो बार रैन बसेरे के निर्माण कार्य की जांच अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में संयुक्त जांच दल ने की थी. जिसमें गलत तरीके से रैन बसेरे के निर्माण की बात सामने आई.

निधि के दुरुपयोग के मामले में 12 फीसदी ब्याज की होगी वसूली

कलेक्टर ने जो पत्र जारी किया है उसमें उल्लेख किया गया है कि, 12 फीसदी ब्याज दर के साथ आरोपियों से सरकारी पैसों की रिकवरी की जाएगी.

जांच दल ने रिपोर्ट में पाया कि निजी भूमि पर बना है रैन बसेरा

जांच दल ने जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें सामने आया है कि, हनुमान टेकरी मंदिर रोड पर रैन बसेरे का निर्माण सरकारी भूमि पर न करके निजी भूमि पर किया गया है. साथ ही नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने निर्माण कार्य की विधायक निधि का दुरुपयोग किया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.