गुना। दलित किसान दंपति के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसपी, आईजी और कलेक्टर को हटान के आदेश दिए हैं, साथ ही मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जिले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने किसान दंपति की लाठियों से पिटाई कर दी, जिसके बाद किसान दंपति ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सीएम ने गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को फौरन हटा दिया. साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- लाचार किसान पर लाठियां बरसाती रही पुलिस, गुना से लेकर भोपाल तक गरमाया सियासी पारा
जानिए पूरा मामला-
गुना जिले के जगनपुर चक गांव में पीजी कॉलेज की जमीन पर कई साल से पूर्व पार्षद गप्पू पारदी और उसके परिवार का कब्जा था, उसने ये जमीन राजकुमार अहिरवार को बटिया पर दी थी. मंगलवार दोपहर अचानक गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा और राजकुमार की फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं, प्रशासनिक अमले ने किसान परिवार के साथ जमकर मारपीट भी की, जिसके बाद एक दंपति ने सबके सामने जहर पी लिया.
वहीं जब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई. कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जबकि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उच्च स्तरीय जांच का भरोसा दिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी की है.