नरसिंहपुर। तेन्दूखेडा पुलिस ने बुधवार को खैरी कला गांव में कार्रवाई करते हुए 34 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी गन्ने के खेत में गांजे की खेती करता था. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर कई सवालिया निशाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को मामले की जानकारी करीब 30 घंटे पहले लग गई थी, इसके बावजूद पुलिस मामले को लेकर नरम रवैया अपनाती रही . वहीं जब मामले को लेकर मीडिया ने पुलिस से सवाल किए, तो कार्रवाई हुई.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि खैरी कलां गांव में करीब 1 एकड़ में गांजे से 80 पेड़ लगे हैं. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन फिर पुलिस मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से बचती नजर आई. वहीं जब मीडिया का ज्यादा दबाव बना, तो पुलिस ने 30 घंटे बाद गुरुवार को बताया कि मौके से 34 किलो गांजा बरामद किया गया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, लेकिन आरोपी को बिना मास्क लगाए ही मीडिया के सामने खड़ा कर दिया गया. हालांकि बाद में उसका मुंह बंद करवा दिया गया था.
पुलिस की यह कार्रवाई संदिग्ध नजर आ रही है, जिसकी वजह है कि इस कार्रवाई में पुलिस को 30 घंटे कैसे लग गए. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी को भी छोड़ दिया है. जब मीडिया ने इस पर सवाल किया तो पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी संदिग्ध था. जिसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी कई दिनों से वटियारी की खेती कर रहा है, बीते दो सालों से वह गन्ने की खेती के बीच गांजे की भी खेती कर रहा था.