ETV Bharat / state

बजरंगगढ़ नदी में मिला गुना विधायक के साले का शव, पुलिस पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप

गुना में विधायक गोपीलाल जाटव के साले का शव बजरंगगढ़ नदी से बरामद किया गया है. विधायक ने पुलिसकर्मियों पर साले को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही उनका कहना है कि इसी वजह से उनके साले ने खुदकुशी कर ली.

गुना विधायक के साले का शव
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:35 PM IST

गुना। बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के साले का शव बजरंगढ़ नदी में मिला है, विधायक ने पुलिस पर साले को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साले से पैसे छीन लिए थे, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.

पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप

आरोप ये भी हैं कि मृतक दो दिन पहले शराब पीने के लिए बूढ़े बालाजी स्थित शराब दुकान पर गया था, जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी एक हजार रुपए की रसीद काट दी थी. इतना ही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपए भी छीन लिए थे.

गुस्साए परिजन सड़क पर उतर आए और उन्होंने शव को गुना-आरोन स्टेट हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना मिलते की एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित भारी पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव की मांग है कि पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और लूट का प्रकरण दर्ज किया जाए. हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

गुना। बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के साले का शव बजरंगढ़ नदी में मिला है, विधायक ने पुलिस पर साले को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साले से पैसे छीन लिए थे, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.

पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप

आरोप ये भी हैं कि मृतक दो दिन पहले शराब पीने के लिए बूढ़े बालाजी स्थित शराब दुकान पर गया था, जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी एक हजार रुपए की रसीद काट दी थी. इतना ही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपए भी छीन लिए थे.

गुस्साए परिजन सड़क पर उतर आए और उन्होंने शव को गुना-आरोन स्टेट हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना मिलते की एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित भारी पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव की मांग है कि पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और लूट का प्रकरण दर्ज किया जाए. हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

Intro:
गुना के बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के साले की लाश बजरंगढ़ नदी में मिली है। विधायक ने ये कहकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है, कि दो दिन पहले कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साले की जेब में रखे रुपए छीने थे, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। आरोप ये भी हैं कि मृतक दो दिन पहले शराब पीने के लिए बूढ़े बालाजी स्थित शराब दुकान पर पहुंचा था, जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी एक हजार रुपए की रसीद काट दी। इतना ही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपए भी छीन लिए। इधर रविवार सुबह बजरंगगढ़ टोल नाके के समीप एक नाले से मृतक की लाश बरामद होने के बाद गुस्साए परिजन सड़कों पर उतर आए और उन्होंने शव को गुना-आरोन स्टेट हाइवे पर रखकर चक्काजाम भी कर दिया।

Body:चक्काजाम की सूचना मिलते की एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित पुलिस का भारी अमला मौके पर पहुंचा, जहां उन्होंने नाराज विधायक सहित अन्य परिजनों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खुलवा दिया। बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव का कहना है कि उनके साले अनिल जाटव पिता मदनलाल (31) से जिन पुलिसकर्मियों ने रुपए छीने हैं, उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और लूट का प्रकरण दर्ज किया जाए। Conclusion:इधर अन्य लोगों ने भी पुलिसकर्मियों पर उन्हें धमकाने और जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कहकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

बाईट टी एस बघेल उप पुलिस अधीक्षक गुना।
Last Updated : Nov 5, 2019, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.