गुना। बीजेपी सांसद केपी यादव ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गुना को मेडिकल कॉलेज की सौगात स्वास्थ्य मंत्री की वजह से नहीं मिल पाई है. बीजेपी सांसद ने कहा कि, जब केंद्र की ओर से गुना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया तो उसे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रुकवा दिया.
बीजेपी सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने यह कहते हुए केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी कि गुना में साक्षी कॉलेज के नाम से पहले से ही एक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है. इसलिए वहां इस नए मेडिकल कॉलेज की जरुरत नहीं है. हालांकि सांसद ने भरोसा दिलाया है कि, वो दोबारा इस प्रस्ताव को तैयार करेंगे, ताकि गुना को जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सके.
गुना में रिंग रोड से लेकर मेडिकल कॉलेज और पासपोर्ट केंद्र छीनने के सवाल को लेकर सांसद केपी यादव ने आरोपों की गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी है. सांसद का कहना है कि, उन्होंने इन दोनों ही परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को भिजवाए थे. लेकिन यह दोनों कार्य स्वीकृत हो पाते, इससे पहले ही संबंधित मंत्रियों ने ने मामले में अड़ंगा डाल दिया.
वहीं जाति प्रमाण पत्र के मामले में बेटे और खुद पर दर्ज एफआईआर के मामले में उन्होंने कहा कि, 300 साल का साम्राज्य हिलाया है. जिसका बदला लेने के लिए उन पर व उनके पुत्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन उन्हें न्यायालय से न्याय मिला है.