ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद का तुलसी सिलावट पर बड़ा हमला, गुना मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को रोकने का लगाया आरोप - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट

गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर गुना में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव रोकने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, जब केंद्र ने गुना में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा तो उसे स्वास्थ्य मंत्री ने रुकवा दिया.

kp yadav, bjp mp
केपी यादव, बीजेपी सांसद
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:51 PM IST

गुना। बीजेपी सांसद केपी यादव ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गुना को मेडिकल कॉलेज की सौगात स्वास्थ्य मंत्री की वजह से नहीं मिल पाई है. बीजेपी सांसद ने कहा कि, जब केंद्र की ओर से गुना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया तो उसे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रुकवा दिया.

केपी यादव, बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने यह कहते हुए केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी कि गुना में साक्षी कॉलेज के नाम से पहले से ही एक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है. इसलिए वहां इस नए मेडिकल कॉलेज की जरुरत नहीं है. हालांकि सांसद ने भरोसा दिलाया है कि, वो दोबारा इस प्रस्ताव को तैयार करेंगे, ताकि गुना को जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सके.

गुना में रिंग रोड से लेकर मेडिकल कॉलेज और पासपोर्ट केंद्र छीनने के सवाल को लेकर सांसद केपी यादव ने आरोपों की गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी है. सांसद का कहना है कि, उन्होंने इन दोनों ही परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को भिजवाए थे. लेकिन यह दोनों कार्य स्वीकृत हो पाते, इससे पहले ही संबंधित मंत्रियों ने ने मामले में अड़ंगा डाल दिया.

वहीं जाति प्रमाण पत्र के मामले में बेटे और खुद पर दर्ज एफआईआर के मामले में उन्होंने कहा कि, 300 साल का साम्राज्य हिलाया है. जिसका बदला लेने के लिए उन पर व उनके पुत्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन उन्हें न्यायालय से न्याय मिला है.

गुना। बीजेपी सांसद केपी यादव ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गुना को मेडिकल कॉलेज की सौगात स्वास्थ्य मंत्री की वजह से नहीं मिल पाई है. बीजेपी सांसद ने कहा कि, जब केंद्र की ओर से गुना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया तो उसे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रुकवा दिया.

केपी यादव, बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने यह कहते हुए केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी कि गुना में साक्षी कॉलेज के नाम से पहले से ही एक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है. इसलिए वहां इस नए मेडिकल कॉलेज की जरुरत नहीं है. हालांकि सांसद ने भरोसा दिलाया है कि, वो दोबारा इस प्रस्ताव को तैयार करेंगे, ताकि गुना को जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सके.

गुना में रिंग रोड से लेकर मेडिकल कॉलेज और पासपोर्ट केंद्र छीनने के सवाल को लेकर सांसद केपी यादव ने आरोपों की गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी है. सांसद का कहना है कि, उन्होंने इन दोनों ही परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को भिजवाए थे. लेकिन यह दोनों कार्य स्वीकृत हो पाते, इससे पहले ही संबंधित मंत्रियों ने ने मामले में अड़ंगा डाल दिया.

वहीं जाति प्रमाण पत्र के मामले में बेटे और खुद पर दर्ज एफआईआर के मामले में उन्होंने कहा कि, 300 साल का साम्राज्य हिलाया है. जिसका बदला लेने के लिए उन पर व उनके पुत्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन उन्हें न्यायालय से न्याय मिला है.

Intro:गुना सांसद के पी यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए यह दावा किया है कि गुना को मेडिकल कॉलेज की सौगात कमलनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की वजह से नहीं मिल सकी है उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब केंद्र की ओर से गुना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव जारी हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री ने यह कहकर उस प्रस्ताव को वापस लौटा दिया कि गुना में साक्षी कॉलेज के नाम से पहले से ही एक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है लिहाजा नए कॉलेज को खोलने की जरूरत नहीं है हालांकि सांसद ने भरोसा दिलाया है कि वह दोबारा इस प्रस्ताव को तैयार करेंगे ताकि गुना को जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सके।


Body:गुना में रिंग रोड से लेकर मेडिकल कॉलेज और पासपोर्ट केंद्र छीनने के सवाल को लेकर सांसद के पी यादव ने आरोपों की गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी है गुना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद का कहना है कि उन्होंने इन दोनों ही परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र की ओर से राज्य सरकार को भिजवाए थे लेकिन यह दोनों कार्य स्वीकृत हो पाते इससे पहले ही संबंधित मंत्रियों ने समय दंगा डाल दिया अपने व पुत्र के खिलाफ हुए दर्ज हुई f.i.r. को लेकर सांसद यादव का कहना था कि उन्होंने 300 साल का साम्राज्य हिलाया है जिसका बदला लेने के लिए उन पर व उनके पुत्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।


Conclusion:बाइट के पी यादव सांसद गुना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.