गुना। बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव की जुबान उस वक्त फिसल गई जब वे मंत्री जीतू पटवारी पर निशाना साधने के चक्कर में अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक जीतू जिराती पर निशाना साधने लगे. जैसे ही विधायक ने जीतू जिराती का नाम लिया तो उनके समर्थकों ने उन्हें जीतू पटवारी का नाम याद दिलाया. लेकिन विधायक जीतू नाम के चक्कर में ऐसे फंसे की जिराती को चेतावनी देते रहे.
बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव मंत्री जीतू पटवारी का नाम लेना भूल गए और अपनी ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि अगर जीतू जिराती नहीं सुधरे तो जनता उन्हें सुधार देगी. उनके समर्थक उन्हें लगातार जीतू पटवारी का नाम लेने की बात कहते रहे. लेकिन विधायक कहा किसी की सुनने वाले थे वे तो लगातार जीतू जिराती पर ही निशाना साधते रहे.
विधायक गोपीलाल जाटव देवास में बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी के बीच हुए विवाद के मामले में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है. लेकिन कमलनाथ यह फूल गए हैं वे धोखे से सीएम बन गए है. हालांकि विधायक के कांग्रेस पर निशाना साधने से ज्यादा चर्चा उनकी जुबान फिसलने की होती रही.