गुना। जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के आंतरसूना गांव में बीते पांच मई को तालाब में डूबने से हुई दो सगे भाइयों की मौत के मामले में भाजपा के जिला मंत्री महेंद्र सिंह किरार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राहत राशि की मांग की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर हुई चर्चा के दौरान भाजपा जिला मंत्री ने बताया कि आंतरसूना गांव के तालाब में नवल लोधा के दोनों बेटों की डूबने से मौत हो गई थी. नवल के दो ही बेटे थे, इसके अलावा चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन का विवाह वह कर चुका है. परिवार में हुई इस हृदय विदारक घटना से नवल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
महेंद्र सिंह किरार के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से आग्रह किया कि पीडि़त परिवार को दोनों भाइयों की मौत के बाद सहायता राशि के रूप में 4-4 लाख रुपए प्रदान किए जाएं. इस मांग पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शीघ्र मदद करने का आश्वासन दिया है.
पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस
घटना के बाद भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार पीड़ित परिवार के घर आंतरसूना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाते हुए यथा संभव मदद का आश्वासन दिया है.