ETV Bharat / state

तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत, बीजेपी जिला मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात

गुना के आंतरसूना गांव के तालाब में डूबने से हुई बच्चों की मौत के मामले में बीजेपी जिला मंत्री महेंद्र सिंह किरार ने फोन पर चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से सहायता की मांग की हैं. उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की हैं.

Two brothers died due to drowning in the pond in guna
तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
author img

By

Published : May 13, 2020, 6:04 PM IST

गुना। जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के आंतरसूना गांव में बीते पांच मई को तालाब में डूबने से हुई दो सगे भाइयों की मौत के मामले में भाजपा के जिला मंत्री महेंद्र सिंह किरार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राहत राशि की मांग की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर हुई चर्चा के दौरान भाजपा जिला मंत्री ने बताया कि आंतरसूना गांव के तालाब में नवल लोधा के दोनों बेटों की डूबने से मौत हो गई थी. नवल के दो ही बेटे थे, इसके अलावा चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन का विवाह वह कर चुका है. परिवार में हुई इस हृदय विदारक घटना से नवल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

महेंद्र सिंह किरार के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से आग्रह किया कि पीडि़त परिवार को दोनों भाइयों की मौत के बाद सहायता राशि के रूप में 4-4 लाख रुपए प्रदान किए जाएं. इस मांग पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शीघ्र मदद करने का आश्वासन दिया है.

पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

घटना के बाद भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार पीड़ित परिवार के घर आंतरसूना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाते हुए यथा संभव मदद का आश्वासन दिया है.

गुना। जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के आंतरसूना गांव में बीते पांच मई को तालाब में डूबने से हुई दो सगे भाइयों की मौत के मामले में भाजपा के जिला मंत्री महेंद्र सिंह किरार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राहत राशि की मांग की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर हुई चर्चा के दौरान भाजपा जिला मंत्री ने बताया कि आंतरसूना गांव के तालाब में नवल लोधा के दोनों बेटों की डूबने से मौत हो गई थी. नवल के दो ही बेटे थे, इसके अलावा चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन का विवाह वह कर चुका है. परिवार में हुई इस हृदय विदारक घटना से नवल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

महेंद्र सिंह किरार के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से आग्रह किया कि पीडि़त परिवार को दोनों भाइयों की मौत के बाद सहायता राशि के रूप में 4-4 लाख रुपए प्रदान किए जाएं. इस मांग पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शीघ्र मदद करने का आश्वासन दिया है.

पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

घटना के बाद भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार पीड़ित परिवार के घर आंतरसूना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाते हुए यथा संभव मदद का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.