गुना। जिले के आरोन जनपद क्षेत्र की पंचायत मोहरीखुर्द में रोजगार सहायक के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
रोजगार सहायक के साथ अभद्रता
दरअसल, मोहरीखुर्द में रोजगार सहायक दीनू भार्गव आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान शासकीय योजनाओं को लेकर भी वह ग्रामीणों को जानकारी दे रहे थे. शिकायत के मुताबिक मौके पर मौजूद आरोपी भूरा बंजारा ने रोजगार सहायक से अभद्रता शुरु कर दी. इतना ही नहीं बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और आरोपी को समझाइश दी.
Fake remedesivir case: आरोपी सरबजीत की संपत्ति की जांच की मांग, जालम सिंह ने EOW को लिखा पत्र
आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद रोजगार सहायक दीनू भार्गव ने आरोन थाने में भूरा बंजारा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अभद्रता का मामला दर्ज कराया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान मैदान में जाकर काम कर रहे शासकीय कर्मचारियों के साथ इस तरह के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं. इससे पहले म्याना थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची पंचायत टीम को बंधक बना लिया गया था. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके बावजूद इस तरह की वारदातों में कमी नहीं आ रही है.