मुरैना। जिले में रेत माफिया हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला स्टेशन रोड थाना इलाके की शिकारपुर चौकी के पास का है. यहां रेत माफिया ने पकड़े जाने पर वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हमले में एक आरक्षक घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह जब वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी, उसी दौरान टीम को रेत से भरे टैक्टर-ट्रॉली मिले. वन विभाग की टीम ने उनमें से एक टैक्टर-ट्राली पकड़ ली. वहीं जब पकड़े गए टैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग ले जाने लगा, तो रेत माफिया के तकरीबन 20 लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया दिया. हमले में रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर पत्थराव और फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमले में पत्थर से एक वन आरक्षक घायल हो गया, तभी वन विभाग ने जवाबी फायरिंग की और पकड़े गए टैक्टर-ट्रॉली को डिपो ले आए.
मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.