गुना। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नटवरलाल को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के साथ 15 लाख रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही आरोपी ने नवनीत लांबा नामक व्यक्ति से 2 लाख रूपए की ठगी भी की थी.
दरअसल भाजपा नेता विश्वनाथ सिंह सिकरवार की मुलाकात आरोपी कमालुद्दीन बैग से भोपाल में एक नीजि कार्यक्रम में हुई थी. जिसमें कमालुद्दीन ने बताया कि वह बड़े-बड़े प्रोजेक्ट फाइनेंस करता है और फर्जी कागजात दिखाकर भाजपा नेता को अपने जाल में फंसा लिया. आरोपी ने फरियादी भाजपा नेता को रिसोर्ट बनाने के लिए लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपए ले लिए, उसके बाद आज तक न तो लोन का पैसा मिला न ही दी गई रकम वापस मिली.
वहीं आरोपी ने एक ओर ठगी की वारदात को अंजाम देते हए फरियादी नवनीत लांबा नामक व्यक्ति को लोन दिलाने के नाम से 2 लाख रूपए ले लिए. जमानत के तौर पर 2 लाख रूपए का चेक भी दे दिया. साथ ही 30 दिनों में लोन कराने का अनुबंद भी कर लिया, लेकिन आज तक पैसा नहीं मिला. दोनों मामलों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है.