गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में तैनात अपर कलेक्टर (एडीएम) को अधीनस्थ कर्मचारियों से कथित तौर पर शराब और मांसाहारी भोजन की डिमांड करने के चलते स्थानांतरित कर दिया गया है, एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि दिलीप मंडावी का तबादला गुना के एडीएम से भोपाल स्थित राज्य सचिवालय में उप सचिव के पद पर कर दिया गया है. मंडावी के खिलाफ ये कार्रवाई गुना प्रशासन के कुछ कनिष्ठ कर्मचारियों की शिकायतों के बाद की गई है.
10 से अधिक तहसीलदारों और पटवारियों द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत की एक प्रति में आरोप लगाया गया कि दिलीप मंडावी जिले में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से मांसाहारी भोजन और शराब की मांग करते हैं, शिकायतकर्ताओं ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें मंडावी द्वारा मांग की गई खाद्य सामग्री के इंतजाम में हुए खर्च का भुगतान भी करना पड़ता है.
भ्रष्टाचार निरोधक कार्यकर्ता अजय दूबे ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, भ्रष्टों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने और स्थानीय लोगों की मदद करने की जरुरत है, जो इन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के पीड़ित हैं, मंडावी ने गुना के उप जिला निर्वाचन अधिकारी का प्रभार भी संभाला था.
गुना एसडीएम, शिवानी रायकवार ने बताया कि एडीएम दिलीप मंडावी राजस्व अधिकारियों (तहसीलदार और पटवारियों) से मादक पेय और मांसाहारी भोजन की डिमांड करते थे और उनकी मांग पूरी नहीं करने पर अनावश्यक रूप से डांटते थे, पूरे स्टाफ ने लिखित शिकायत कलेक्टर के पास दर्ज कराई थी.