गुना। बमोरी तहसील के राजपुरा चेकपोस्ट से राजस्थान से करीब 89 मजदूर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गए. सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया और सभी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था की गई. मजूदरों को एक स्कूल में ठहराया गया है. इनमें ज्यादार मजदूर भीलवाड़ा, जयपुर और उदयपुर से आए हैं. लिहाजा सभी को पहले नहलाया गया और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम बातों के बारे में जरूरी जानकारी दी गई.
वहीं इन मजदूरों में कुछ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था. मौके पर पहुंचीं एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि ऐसी सभी महिलाओं के वैक्सीनेसन की व्यवस्था की गई है. साथ ही कुछ जरूरी सामग्री भी दी गई है.
एसडीएम ने बताया कि सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है. फिलहाल किसी में कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं, फिर भी एहतियातन इन्हें निगरानी में रखा गया है.