गुना। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कुपोषण को लेकर पूर्व की बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है. मंत्री इमरती देवी ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में 12 लाख बच्चों की कुपोषण से मौत हुई थी. जिसके बाद मंत्री इमरती देवी ने कहा कि हमने कुपोषण के शिकार सात हजार बच्चों का इलाज कराया है. वहीं उन्होंने केंद्र की सरकार पर दोगलेपन का आरोप भी लगाया है और मध्यप्रदेश को पर्याप्त बजट नहीं देने की बात कही है.
नहीं आई कुपोषण से मृत्यु की शिकायत
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि बीजेपी के 15 साल की सरकार में बच्चों को घरों के अंदर रखा गया था. जिसे हमने घर-घर जाकर बच्चों को एनआरसी में दाखिल कराया है. उन्होंने कहा जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से एक भी बच्चा कुपोषण से मृत्यु हो गई ऐसी शिकायत नहीं मिली है.
गरीब बच्चों तक पहुंचेगा पोषण आहार
प्रदेश में कुपोषण के लिए बांटा जाने वाला दलिया आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं आ रहा है. जिसको लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बताया कि बीजेपी की सरकार में ये दलिया डेयरियों पर बिकता हुआ पाया जाता था. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पोषण आहार किसी डेयरी पर नहीं बिक रहा है. थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन पोषण आहार गरीब बच्चों तक पहुंचेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि जो गरीबों का माल खाएगा उसका सफाया हो जाएगा.
केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
साथ ही कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार के साथ दोगलापन कर रही है और अपनी सरकारों को पर्याप्त बजट दे रही है, लेकिन हमारे साथ भेदभाव कर रही है.