ETV Bharat / state

नगर परिषद की अच्छी पहल, महिलाओं को मशीन से पांच रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड - सेनेटरी पैड मशीन

डिंडौरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच जगहों पर सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई है , जिससे नगर परिषद की काफी सराहना हो रही है.

मशीन से पांच रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:49 PM IST

डिंडौरी। जिले में नगर परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सराहनीय पहल की है. जहां प्रमुख पांच चिन्हित जगहों पर सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई जिसमें से सिर्फ पांच रुपए में पेड मिल सकेगा.

मशीन से पांच रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड


नगर परिषद ने शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय,शासकीय कन्या छात्रावास और तीन सुलभ शौचालयों में सेनेटरी पैड और इंसिनेटर मशीन लगाई है. इस मशीन में 25 पेड रहते है जो महज पांच रुपये का सिक्के डालकर निकाल सकते हैं. मशीन में पेड खत्म होने पर नगर परिषद दोबारा उसमें पेड मुहैया करवाएगा. साथ ही यूज़ करने के बाद पेड को नष्ट करने के लिए उसी जगह पर एक इंसिनेटर मशीन भी लगाई है. नगर परिषद के आदिवासी इलाके में इस पहल की काफी सराहना की जा रही है.

डिंडौरी। जिले में नगर परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सराहनीय पहल की है. जहां प्रमुख पांच चिन्हित जगहों पर सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई जिसमें से सिर्फ पांच रुपए में पेड मिल सकेगा.

मशीन से पांच रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड


नगर परिषद ने शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय,शासकीय कन्या छात्रावास और तीन सुलभ शौचालयों में सेनेटरी पैड और इंसिनेटर मशीन लगाई है. इस मशीन में 25 पेड रहते है जो महज पांच रुपये का सिक्के डालकर निकाल सकते हैं. मशीन में पेड खत्म होने पर नगर परिषद दोबारा उसमें पेड मुहैया करवाएगा. साथ ही यूज़ करने के बाद पेड को नष्ट करने के लिए उसी जगह पर एक इंसिनेटर मशीन भी लगाई है. नगर परिषद के आदिवासी इलाके में इस पहल की काफी सराहना की जा रही है.

Intro:एंकर _ आदिवासी जिला डिंडौरी में नगर परिषद के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओ और युवतियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सराहनीय पहल प्रारंभ की गई हैं।डिंडौरी नगर के प्रमुख 5 चिन्हित स्थानों पर सेनेट्रीपेड मशीन लगाई गई है इस मशीन से महज 5 रुपए में पेड मिल सकेगा।जिसका शुभारंभ नगर परिषद की टीम ने डिंडौरी के शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय में मशीन लगाकर शुरू की है।वही नगर परिषद की आदिवासी इलाके में इस पहल की सराहना की जा रही है।


Body:वि ओ 01 आदिवासी जिला में महिलाओ और छात्राओ के हितों को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद डिंडौरी द्वारा शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में एक सेनेट्रीपेड मशीन लगाई गई है।जिसके बाद कालेज की छात्राओ को अब मासिक धर्म के दौरान परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें 25 पेड रहते है जो महज 5 रुपये के सिक्के डाल कर प्राप्त हो सकेंगे।पेड़ खत्म होने पर नगर परिषद द्वारा दोबारा उसमें पेड़ मुहैया करवाया जाएगा।अच्छी बात यह भी है कि सेनेट्रीपेड़ मशीन के साथ यूज़ किये गए पेड को नष्ट करने के लिए उसी स्थान पर एक ओर मशीन लगाई गई है जिसे इंसिनेटर मशीन कहते है ।

इन जगहों पर रखी गई मशीन _ इस बात की जानकारी देते हुए नगर परिषद डिंडौरी के युवा अध्यक्ष पंकज तेकाम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह पहल शुरू की गई जो महिलाओ के सम्मान और सुरक्षा को लेकर बेहद अहम है।डिंडौरी नगर के शा, चन्द्रविजय महाविद्यालय,शासकीय कन्या छात्रावास और तीन सुलभ शौचालयों में सेनेट्रीपेड और इंसिनेटर मशीन स्थापित की गई है।

वही नगर परिषद द्वारा की गई इस पहल को लेकर शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि है कार्य काबिले तारीफ है।जिसके चलते अब महिलाए और बच्चियां खुद को असहज महज नही कर सकेंगी।


Conclusion:बाइट 01 पंकज तेकाम, अध्यक्ष नगर परिषद डिंडौरी
बाइट 02 सुभाष बर्मन, प्राचार्य शासकीय चन्द्रविजय महा विद्यालय डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.