ETV Bharat / state

बढ़ते बिल से परेशान महिलाएं पहुंची बिजली विभाग कार्यालय, अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन

बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं अपनी समस्या लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंच गई. महिलाओं का कहना है कि विद्युत विभाग मनमाने बिल भेज रहा है.

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:20 PM IST

डिंडौरी। अधिक बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं अपनी समस्या लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंच गई, जिस समय महिलाएं दफ्तर पहुंची उस समय वहां अधिकारी ही मौजूद नहीं थे, महिलाएं फर्स पर ही बैठ गईं और तब तक नहीं उठी जब तक अधिकारियों ने दफ्तर आकर उनकी समस्याएं नहीं सुनी.


महिलाओं का कहना है कि उनके घरों में कई महीनों से मीटर की रीडिंग नही ली गई. विद्युत विभाग मनमाने बिल भेज रहा, जबकि कई घरों में तो मीटर भी नहीं लगा है. कई घर ऐसे हैं जहां खपत से कई अधिक बिल भेजा जा रहा है. गांव में किसी के यहां 4,200 तो किसी के यहां 1400 और किसी के यहां 200 रुपये बिल आ रहा है, जबिक बिजली विभाग का कोई अधिकारी महीनों से रीडिंग लेने नहीं आए हैं.


वहीं विद्युत विभाग डिंडौरी में जूनियर इंजीनियर सुमीत कुमार बघेल ने महिलाओं की समस्याएं सुन उनके निवारण की बात कही है.

डिंडौरी। अधिक बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं अपनी समस्या लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंच गई, जिस समय महिलाएं दफ्तर पहुंची उस समय वहां अधिकारी ही मौजूद नहीं थे, महिलाएं फर्स पर ही बैठ गईं और तब तक नहीं उठी जब तक अधिकारियों ने दफ्तर आकर उनकी समस्याएं नहीं सुनी.


महिलाओं का कहना है कि उनके घरों में कई महीनों से मीटर की रीडिंग नही ली गई. विद्युत विभाग मनमाने बिल भेज रहा, जबकि कई घरों में तो मीटर भी नहीं लगा है. कई घर ऐसे हैं जहां खपत से कई अधिक बिल भेजा जा रहा है. गांव में किसी के यहां 4,200 तो किसी के यहां 1400 और किसी के यहां 200 रुपये बिल आ रहा है, जबिक बिजली विभाग का कोई अधिकारी महीनों से रीडिंग लेने नहीं आए हैं.


वहीं विद्युत विभाग डिंडौरी में जूनियर इंजीनियर सुमीत कुमार बघेल ने महिलाओं की समस्याएं सुन उनके निवारण की बात कही है.

Intro:एंकर _ डिंडौरी में उस वक्त हंगामा मच गया जब दर्जनों ग्रामीण महिलाएं अपनी समस्या को लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंची। जिस समय महिलाएं समस्या को लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंची उस वक्त जवाबदार अधिकारी दफ्तर में मौजूद नहीं मिले । जिसके बाद सभी महिलाएं दफ्तर की फर्श पर ही बैठ गई और तब तक नहीं उठी जब तक अधिकारी नहीं पहुंचे । ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि उनके घरों में बिजली विभाग द्वारा मनमाने बिजली बिल भेजे जा रहे हैं और कुछ घर तो ऐसे हैं जिनके घरों में मीटर भी नहीं लगे।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी के किसलपुरी ग्राम के ननकू टोला गाँव मे इन दिनों बिजली विभाग के द्वारा मनमाने बिजली बिल भेजे जा रहे है।जिसके चलते महिलाएं काफी परेशान है।परेशान महिलाए जब विद्युत विभाग के दफ्तर पहुँची तो विभाग के अधिकारी दफ्तर में मिले नही तो नाराज महिलाए दफ्तर की फर्श पर ही बैठ गई और तब तक नही उठी जब तक अधिकारी मिलने नही आये।महिलाओ का आरोप है कि उनके घरों में कई महीनों से मीटर की रीडिंग नही ली गई । कई घर ऐसे है जहाँ खपत से ज्यादा बिजली बिल भेजा गया गाँव के ही सुखदेव सिंह के घर 4200 रुपये का बिजली बिल भेजा गया तो वही लमुआ लाल जिसके घर मीटर भी नही लगा उंसके घर 1400 रुपये का बिजली बिल भेजा गया।यही नही गाँव मे कई घरों में 200 रुपये से लेकर 600 रुपये तक के बिल भेजा गया जबकि मीटर रीडिंग लेने कोई महीनों से आया ही नही।

वि ओ 02 वही विद्युत विभाग डिंडौरी में जूनियर इंजीनियर सुमीत कुमार बघेल का कहना था कि ग्रामीण महिलाए किसलपुरी क्षेत्र के ननकू टोला की थी जिनकी समस्या थी कि उन्हें दो दो बिल दिए जा रहे है ।कुछ ऑनलाइन बिल जमा कर रही है जिसमे गड़बड़ी हुई है।वही महिलाओ को समझाया गया है जिसमे वो समझ गई है।वही कुछ महिलाओ के घर मीटर लगे नही है और बिल आ रहे तो उनमें सुधार किया जाएगा।


Conclusion:बाइट ग्रामीण महिला,किसलपुरी
बाइट सुमीत कुमार बघेल,जेई एमपीईबी डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.