डिंडौरी। सड़क हादसे में दो बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें अजाक थाना में पदस्थ महिला पुलिस आरक्षक की मौत हो गई. जबकि हादसे में पटपरा रैयत में पदस्थ शिक्षक गंभीर रुप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीप रुप से घायल शिक्षक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है.
हादसे में गंभीर रुप से घायल महिला आरक्षक प्रियंका नामदेव और पटपरा रैयत में पदस्थ शिक्षक भोला सिंह वरकड़े को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया जहां अस्पताल में महिला आरक्षक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक ड्यूटी कर डिंडौरी से शहपुरा जा रही थी और शिक्षक भोला सिंह वरकड़े शहपुरा से अपने घर जा रहे थे. तभी अमठेरा घाट के पास हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
गॉड ऑफ ओनर से दी गई सलामी
महिला आरक्षक प्रियंका नामदेव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शहपुरा थाना में पार्थिव शरीर को सलामी दी गई. इस दौरान एसडीओपी लोकेश मार्को, टीआई हेमन्त बर्वे, रक्षित निरीक्षक, पत्रकारों, पुलिस सहित थाना परिसर में मौजूद सैकड़ों लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.