डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के किसलपुरी गांव में रोड किनारे बने आवास में देर रात अचानक आग लग गई. इस आग में घर में सो रही एक महिला और दो बच्चे पूरी तरह जलकर भस्म हो गए. वहीं इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना लगी, तो वह घटनास्थल पर पहुंच गए. उनके साथ कलेक्टर रत्नाकर झा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि घटना सस्पेक्टेड लग रही है, जिसकी बारिकी से जांच पड़ताल की जा रही है. इसके लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हर पहलूओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.
एसपी ने यह भी बताया कि आग की चपेट में मकान सहित अंडे और एक अन्य दुकान भी आ गई थी. इस घटना की जानकारी मृतिका के पति मोहन वनवासी को दे दी गई है, जो फिलहाल नागपुर में है. देर शाम तक वह घटना स्थल पर पहुंच जायेंगे. उन्होंने बताया कि मौके पर कलेक्टर ने तत्काल सहायता राशि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से परिजनों को देने के लिए कहा है.
न चीख न सिसकी! घर में ही राख का ढेर बन गई तीन जिंदगी
यह है पूरा घटनाक्रम
किसलपुरी गांव में रोड किनारे बने आवास में देर रात अचानक आग लग गई. वनवासी परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है, लेकिन इस घटना में 1 महिला और 2 बच्चे जिंदा जल गए. आज सुबह लोगों को पता चला कि 31 वर्षीय सपना बनवासी, 4 वर्षीय रिषभ बनवासी, 6 वर्षीय जानवी बनवासी की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. आग इतनी भयानक थी कि रोड किनारे 2 दुकान भी जलकर खाक हो गई.
फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया ट्वीट
फग्गन सिंह कुलस्ते ने ट्वीट कर लिखा कि 'मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के किसलपुरी गांव में आग लगने की घटना का समाचार प्राप्त हुआ. आग लगने से घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद एसपी और कलेक्टर को इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए है. मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'.