ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पहल पर जागा प्रशासन, पार्षद ने मानी गलती, जल स्रोतों के संरक्षण का दिया आश्वासन

भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे है, कई किलोमीटर दूर से लोग पानी लाने को मजबूर है. जिम्मेदारों को पानी स्थिती की एहसास ही नहीं है. ईटीवी भारत ने जब पार्षद से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कुएं की सफाई का आश्वासन दिया है.

author img

By

Published : May 28, 2019, 6:11 PM IST

नर्मदा का गिरता जलस्तर

डिंडौरी। आसमान से आग बरसाता सूरज और नीचे तपती जमीन के बीच इंसान झुलस रहा है. पानी के स्रोत खत्म होने की कगार पर हैं और जो बचे हैं, उनके संरक्षण के लिए नगर निगम गंभीर कदम नहीं उठा रहा है. लोगों को मुश्किल पीने का पानी उपलब्ध हो पाता है. ईटीवी भारत ने जब क्षेत्र की पड़ताल की और वार्ड पार्षद से सवाल किया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जल्द ही कुएं की सफाई का आश्वासन दिया है.

जल संकट से परेशान लोग

शहरी क्षेत्र में नर्मदा का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, आलम ये है कि जनता बीच नदी से पैदल चलकर घाट पहुंच रही है. बावजूद इसके जलस्रोतों के प्रति जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं. जहां वार्ड नंबर 8 में बने कुएं को आसपास के लोगों ने ही कचरा और घर का मटेरियल डाल कर भर दिया है तो वहीं वार्ड क्रमांक10 स्थित उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान से लगे कुएं में बीते 4 सालों से जाली तो लगी है, लेकिन गंदगी और कचरे का अंबार उफन रहा है. जिसका सालों से जनता उपयोग नहीं कर पा रही है.

ये हैं जल स्त्रोत

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना शुरू होने के बाद भी शहर की जनता को पीने का पानी मुहैया नहीं हो रहा.15 वार्डों में जनता की प्यास बुझाने के लिए महज 9 कुएं ही बने हैं. जिनमे 2 कुएं में ही पानी है. ईटीवी भारत ने नगर परिषद के इंजीनियर और प्रभारी सीएमओ को जब वार्ड नंबर10 स्थित कुएं की हालत दिखाई तो मामला संज्ञान में लेते हुए सफाई कर उपयोगी बनाने का आश्वासन दिया.

पार्षद ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद

क्षेत्र में गहराते जल संकट और बर्बाद होते जल स्रोत की खबर दिखाने के लिए वार्ड पार्षद सैफी खान ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. साथ ही अपने 10 नंबर वार्ड में बदहाल और गंदे कुएं की सफाई के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी ली.

डिंडौरी। आसमान से आग बरसाता सूरज और नीचे तपती जमीन के बीच इंसान झुलस रहा है. पानी के स्रोत खत्म होने की कगार पर हैं और जो बचे हैं, उनके संरक्षण के लिए नगर निगम गंभीर कदम नहीं उठा रहा है. लोगों को मुश्किल पीने का पानी उपलब्ध हो पाता है. ईटीवी भारत ने जब क्षेत्र की पड़ताल की और वार्ड पार्षद से सवाल किया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जल्द ही कुएं की सफाई का आश्वासन दिया है.

जल संकट से परेशान लोग

शहरी क्षेत्र में नर्मदा का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, आलम ये है कि जनता बीच नदी से पैदल चलकर घाट पहुंच रही है. बावजूद इसके जलस्रोतों के प्रति जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं. जहां वार्ड नंबर 8 में बने कुएं को आसपास के लोगों ने ही कचरा और घर का मटेरियल डाल कर भर दिया है तो वहीं वार्ड क्रमांक10 स्थित उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान से लगे कुएं में बीते 4 सालों से जाली तो लगी है, लेकिन गंदगी और कचरे का अंबार उफन रहा है. जिसका सालों से जनता उपयोग नहीं कर पा रही है.

ये हैं जल स्त्रोत

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना शुरू होने के बाद भी शहर की जनता को पीने का पानी मुहैया नहीं हो रहा.15 वार्डों में जनता की प्यास बुझाने के लिए महज 9 कुएं ही बने हैं. जिनमे 2 कुएं में ही पानी है. ईटीवी भारत ने नगर परिषद के इंजीनियर और प्रभारी सीएमओ को जब वार्ड नंबर10 स्थित कुएं की हालत दिखाई तो मामला संज्ञान में लेते हुए सफाई कर उपयोगी बनाने का आश्वासन दिया.

पार्षद ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद

क्षेत्र में गहराते जल संकट और बर्बाद होते जल स्रोत की खबर दिखाने के लिए वार्ड पार्षद सैफी खान ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. साथ ही अपने 10 नंबर वार्ड में बदहाल और गंदे कुएं की सफाई के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी ली.

Intro:एंकर _ डिंडौरी नगर में जल स्रोत नष्ट होने की कगार पर है और जो जीवित है उनको संग्रक्षित करने में नगर परिषद गंभीर नही है। बात अगर डिंडौरी नगर के दो वार्डो की करे तो वार्ड क्रमांक 8 और वार्ड क्रमांक 10 में बने कुएं करें तो इन कुओं की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है साथ ही 15 वार्डो को नगर परिषद बमुश्किल 1 समय ही साफ पानी उपलब्ध करवा रहा है जबकि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना शुरू होने के बाद भी नगर की जनता को 2 वक्त का पानी मुहैया नही हो रहा।जब इस मामले में ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो मामला हैरान करने वाला निकला।वही वार्ड के पार्षद ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ईटीवी भारत को धन्यवाद किया और जल्द कुओं की सफाई की बात कही।


Body:वि ओ 01_ एक तरफ प्रदेश सहित जिले मे भीषण गर्मी छाई हुई है तो वही दूसरी तरफ जिला जल संकट से जूझ रहा है।बात अगर नगरीय क्षेत्र डिंडौरी की करें तो यहाँ भी नर्मदा का जल स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है आलम यह है कि जनता बीच नदी से पैदल चल कर घाट पहुँच रही है।बावजूद इसके नगर के जलस्रोतों के प्रति रहवासी जनता, वार्ड पार्षद और नगर परिषद जरा भी गंभीर नही है । जहाँ वार्ड नंबर 8 में बने कुएं को आसपास की रहने वाली जनता ने ही कचरा और घर का मटेरियल डाल कर भर दिया तो वही वार्ड नंबर 10 स्थित उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान से लगे कुएं में पानी लबालब भरा हुआ है और बीते 4 सालों से जाली तो लगी है लेकिन गंदगी और कचरे का अंबार उफन रहा है।जिसका सालो से जनता उपयोग नही कर रही।

ये है नगर के हालात _ नगर परिषद क्षेत्र में आकड़ो की अगर बात करे तो 15 वार्डो में जनता की प्यास बुझाने महज 9 कुएं ही बने है ।जिनमे कुछ में पानी है।वर्तमान में मात्र 2 कुएं में ही पानी है लेकिन सफाई का कुछ ईशु होने के चलते उन्हें निरंतर साफ नही करवाया जा रहा था।ईटीवी भारत ने नगर परिषद के इंजीनियर और प्रभारी सीएमओ को जब वार्ड नंबर 10 स्थित कुएं की हालत दिखाई तो मामला संज्ञान में लेते हुए सफाई कर उपयोगी बनाने का आश्वासन दिया।

पार्षद ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद _ क्षेत्र में गहराया जल संकट और बर्बाद होते जल स्रोत की खबर को उठाने के लिए वार्ड पार्षद सैफी खान ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया साथ ही अपने 10 नंबर वार्ड में बदहाल और गंदे कुएं की सफाई के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी ली।पार्षद सैफी खान ने कहा कि जल्द ही उस कुएं की सफाई करवाकर उपयोग के लिए तैयार किया जाएगा।


Conclusion:बाइट 1 आशुतोष सिंह_ इंजीनियर एवं प्रभारी सीएमओ,डिंडौरी नगर परिषद
बाइट 2 सैफी खान,पार्षद ,वार्ड नंबर 10 डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.