डिंडौरी। पाटन गांव के दो सैकड़ा ग्रामीणों ने एसडीएम डिंडौरी के नाम ज्ञापन सौपा है. ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले परिवार पर कार्रवाई करते हुए उसे अलग कराया जाए.
इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चें कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे. डिंडौरी जिला के समनापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन के ग्रामीण आज अपने ही गांव की शासकीय जमीन पर कब्जा कर चुके चौधरी परिवार पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है. ग्रामीणों ने कहा कि रमेश चौधरी जो सरई गांव का निवासी है, उसके द्वारा पाटन गांव की शासकीय भूमि पर कब्जा कर पक्का मकान बनाया जा रहा था. इसकी सूचना पहले भी ग्रामीणों ने समनापुर तहसीलदार से की थी.
जहां लाकडाउन के दौरान मकान निर्माण में समनापुर तहसीलदार ने मकान निर्माण पर स्टे लगाकर काम रुकवा दिया था. लेकिन रमेश चौधरी आदेश का पालन न करते हुए मकान का फिर निर्माण करने लगा. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रमेश चौधरी दूसरे जिले का रहने वाला है. कई गांव में शासकीय जमीन पर कब्जा कर रह रहा है. वहीं जिस जगह पर रमेश चौधरी द्वारा कब्जा किया गया है, वह शासकीय भूमि है और गांव के निस्तार की जगह है.