डिंडौरी। जिले में इन दिनों रेत खदान के ठेकेदार और उनके गुंडों ने आतंक मचा रखा है. जिससे ग्रामवासी डरे और सहमें हुए हैं. जब से रेत खदान से रेत की निकासी शुरू हुई है, तब से रेत खदान के संचालक और उनके द्वारा रखे गए गुंडों ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. दिन-रात बड़ी-बड़ी मशीनों से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. इस मामले को लेकर संबंधित विभाग और जिला प्रशासन से लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन रेत ठेकेदार की दबंगई के चलते पूरा प्रशासन बौना नजर आ रहा है.
मामला सोमवार की दोपहर का है, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे से मिलने के लिए रेत खदान के आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने रेत ठेकेदार के गुंडों की मनमानी और दहशतगर्दी की शिकायत की. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि दिवारी माल गांव में रेत ठेकेदार उनकी भूमि पर बोई हुई फसल के ऊपर पोकलेन मशीन से जबरदस्ती रोड बना रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध किए जाने पर ठेकेदार के गुंडों के द्वारा बंदूक दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी के साथ गाली-गलौज भी किया गया है. रेत ठेकेदार के गुर्गे रात के समय गांव में घुसकर महिलाओं सहित उनकी बच्चीओ को गलत निगाह से देखा करते हैं.
शिकायतकर्ताओं ने लिखित शिकायत में कहा है कि रेत ठेकेदार के गुंडों के द्वारा यह भी कहा जाता है कि गांव का किसी भी आदिवासी ने अगर हमें परेशान किया तो जान से मार कर रेत में गड़ा देंगे. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा ये लड़ाई आदिवासियों की अस्मिता की है, जिसपर जिला प्रशासन को जल्द ही संज्ञान लेना होगा, नही तो ठेकेदार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा