डिंडौरी। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है, 10 बैगा आदिवासी बच्चों को मुक्त करवाने के साथ- साथ दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों आरोपियों को बच्चों के साथ जबलपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. सभी बच्चे समानापुर और बजाग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.
17 नवंबर को घनसराम बैगा ने अपने नाबालिग बेटे के गायब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने तत्परता दिखाते हुए, जांच की और वाहन का लोकेशन जबलपुर में मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, संदिग्धों को समनापुर थाने लाकर पूंछतांछ की गई, जिसमें उन्होंने परिवार के बच्चे होना बताया, लेकिन जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो अपना गुनाह कबूल कर लिया.
बच्चों से पूछताछ के बाद सोमवार को कागजी प्रक्रिया पूरी की गई और उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.