डिंडौरी। सशक्तिकरण और 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' का संदेश देने के लिए भारत भ्रमण पर बिहार की दो छात्राएं आसिफा खातून और अंकिता राज निकली हैं. इसी के तहत वे डिंडौरी जिले के शहपुरा पहुंचीं, जहां उनका लोगों ने स्वागत किया. दोनों छात्राएं एक मिशन पर हैं, जिसका नाम ALL INDIA CYCLE EXPEDITION है. इन्होंने 17 अक्टूबर 2019 को साइकिल यात्रा शुरू की है. इनका लक्ष्य भारत के सभी राज्यों को कवर करना है. इन्होंने बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में साइकिल यात्रा कर ली है. अब वे मध्यप्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं, फिर ये बिहार वापस जाएंगी.
सुरक्षा के लिहाज से यह पुलिस थाना के पास रात ठहरती हैं. आज उमरिया होते हुए शहडोल के लिए अपनी अगली यात्रा पर वे निकली हैं. अभी तक इन्होंने 5000 किमी से ज्यादा की दूरी तय की है. बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली आसिफा खातून और पटना की निवासी अंकिता राज ने बताया कि इस अभियान के पीछे उनका मकसद महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, हरित भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में लोगों को जागरूक करना है.