डिंडौरी। करंजिया वन परिक्षेत्र के जगतपुर गांव से जबलपुर और छत्तीसगढ़ टाइगर स्पेशल फोर्स ने तीन आरोपियों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास तेंदुए की खाल के साथ हड्डियां व अन्य अवशेष बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार दो तस्कर डिंडौरी जिले के हैं, जबकि एक अनूपपुर जिले का निवासी है. फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर वन विभाग की टीम तेंदुए के शिकार के बारे में पूछताछ कर रही है. वन विभाग की टीम अभी कोई भी जानकारी देने से मना कर रही है. मामला गंभीर होने के चलते पूछताछ पूरी होने पर ही टीम कुछ कहने की स्थिति में होगी.
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा क्षेत्र होने के चलते आरोपियों के तार बड़े गिरोह के साथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता.