डिंडौरी। मामूली विवाद में एक शराबी भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शांतिनगर की बताई जा रही है. घटना में आरोपी फरार बताया जा रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक शांतिनगर में रहने वाला भल्लू बैगा और गोलू बैगा दोनों सगे भाई थे, जिनका शराब पीने के बाद आपस में अक्सर विवाद होता था, लेकिन मंगलवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि भल्लू ने गोलू के कान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गोलू लहूलुहान हो गया. जब युवक को गंभीर रूप में अस्पताल भर्ती कराया गया, तो उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी है.