डिंडौरी। शहपुरा थाना क्षेत्र में बीते 9 सितंबर की शाम कपड़ा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. लूट के एक आरोपी को शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर एक लाख 74 हजार 900 रुपए बरामद कर लिए हैं. बाकी चार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. एसपी ने बताया कि मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा है, इसी को लेकर आरोपी कपड़ा व्यापारी के डोभी गांव पहुंचे थे. जहां आरोपियों ने व्यापारी पर हमला करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 9 सितंबर की शाम शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी रजनीश पाठक अपने साथियों के साथ जबलपुर जाने के लिए निकले थे. उनके पास 2 लाख 40 हजार रुपए थे. रजनीश के साथ बलमा बहेलिया नाम का एक शख्स भी था, जो हींग और रूद्राक्ष बेचने का काम करता था.
बलमा ने रजनीश पाठक ने बताया कि मैं आपको 'काला मोती' दूंगा, जिससे भूतों को आसानी से देख सकेंगे. इसके लिए शहपुरा में मरकाम बहेलिया के पास चलना होगा. व्यापारी ने भी हामी भरते हुए मरकाम बहेलिया से मिलने कछारी और डोभी गांव के बीच मरकाम के यहां जा पहुंचे. जहां रजनीश ने मरकाम से 'काला मोती' देने के लिए कहा, इसी दौरान पीछे से आरोपियों ने उस पर वार कर दिया और रूपयों से भरा बैग लेकर भाग गए.
वहीं घटना के बाद 10 सितंबर को मामले की शिकायत पुलिस में की गई. जिसे चलते डिंडौरी जिले के तीन थानों की पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज करते हुए आरोपी मरकाम बहेलिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस ने एक लाख 74 हजार 900 रूपए भी बरामद कर लिए हैं. हालांकि मामले से जुड़े चार आरोपी अभी भी फरार है.