डिंडौरी। 10वीं और 12वीं में मेरिट में आए छात्रों से कलेक्टर सुरभि गुप्ता मिलने पहुंची. इस मौके पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने मेरिट लिस्ट में आने वाले 80 से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया.
कलेक्टर ने सभी छात्रों से अपने मन की बात साझा की और वो आगे क्या करना चाहते हैं, इस बारे में उनसे जानकारी ली. कलेक्टर ने उन छात्रों को सम्मानित किया जिसने 10वीं और 12वीं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया. कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत सीईओ दिलीप यादव और एसडीएम प्रीति यादव भी मौजूद रहीं.
कलेक्टर और सीईओ ने छात्रों को आगे की परीक्षाओं के लिए टिप्स भी दिए. वहीं कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे. सभी ने कलेक्टर के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया.