डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का मामला सामने आया है. इसमें बरखेड़ा के पास देर रात कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर के बाद कार मे आग लग गई. देखते ही देखते धू-धू कर कार जलने लगी.
हादसे में कार में सवार दो लोग और बाइक पर बैठे दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.