डिंडौरी। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के किसलपुरी गांव में गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिस पर जनपद पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने सवाल उठाए हैं. जनपद सदस्य ने सरपंच और सब इंजीनियर पर गौशाला निर्माण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही सरपंच को तकनीकी तौर पर अक्षम बताया है.
जनपद पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि 27 लाख 62 हजार रुपए की लागत से बनाई जा रही गौशाला का निर्माण सरपंच द्वारा करवाया जा रहा. जबकि वह कोई अनुभवी ठेकेदार नहीं है. उन्होंने गौशाला के निर्माण का जिम्मा किसी बड़ी फर्म को सौंपने की मांग की.