ETV Bharat / state

जर्जर सड़कों को बनाने की बजाय पट्टी करने में जुटा PWD, ग्रामीणों ने किया विरोध - Badhal Road

डिंडौरी जिले में कई दिनों से बिजोरा- दुल्लापुर के ग्रामीण बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे है. लेकिन पीडब्लूडी विभाग महज थिगड़ा पट्टी कर रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.

डिंडौरी न्यूज, पीडब्लूडी विभाग,  बिजोरा- दुल्लापुर,  बदहाल सड़क,  हिनौता और बिजोरा के बीच नई सड़क, Dindori News, PWD Department, Bijora- Dullapur, Badhal Road, New Road between Hinauta and Bijora
बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 5:28 PM IST

डिंडौरी। बिजोरा- दुल्लापुर के ग्रामीण बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे है. सड़क की मांग को लेकर सौकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं बैगा बाहुल्य ग्रामीणों ने हिनौता और बिजोरा के बीच नई सड़क बनवाने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्लूडी विभाग नई सड़क ना बनवाकर उसमें थिगड़ा पट्टी कर रहा है. जिसका ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे है.

बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे ग्रामीण

नई सड़क नहीं बस पट्टी कर रहा विभाग
ग्राणीओं का आरोप है कि कलेक्टर की फटकार के बाद PWD ने आनन-फानन में जर्जर सड़क पर थिगड़ा पट्टी कराते हुए मिट्टी और मुरुम डलवा दी. विभाग के इस काम का ग्रामीण विरोध कर काम बंद करा दिया. साथ ही इस नई सड़क बनाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा कराए जा रहे मरम्मत से समस्या का समाधान नहीं होगा और कुछ हफ्तों के बाद सड़क फिर बदहाल हो जाएगी.

डिंडौरी। बिजोरा- दुल्लापुर के ग्रामीण बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे है. सड़क की मांग को लेकर सौकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं बैगा बाहुल्य ग्रामीणों ने हिनौता और बिजोरा के बीच नई सड़क बनवाने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्लूडी विभाग नई सड़क ना बनवाकर उसमें थिगड़ा पट्टी कर रहा है. जिसका ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे है.

बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे ग्रामीण

नई सड़क नहीं बस पट्टी कर रहा विभाग
ग्राणीओं का आरोप है कि कलेक्टर की फटकार के बाद PWD ने आनन-फानन में जर्जर सड़क पर थिगड़ा पट्टी कराते हुए मिट्टी और मुरुम डलवा दी. विभाग के इस काम का ग्रामीण विरोध कर काम बंद करा दिया. साथ ही इस नई सड़क बनाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा कराए जा रहे मरम्मत से समस्या का समाधान नहीं होगा और कुछ हफ्तों के बाद सड़क फिर बदहाल हो जाएगी.

Intro:डिंडोरी जिले के दुल्लोपुर, बिजोरा के ग्रमीणों ने बदहाल सड़क में हो रही थिगड़ा पट्टी का ग्रामीणों ने किया विरोध,सड़क में मिट्टी डालकर विभाग करा रहा है लीपापोती ग्रामीणों ने की नई सड़क का मांग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारि के सामने लगाए नारे,

एंकर-डिंडोरी विगत दिनों बिजोरा दुल्लापुर हिनौता बहुउद्देशीय संघर्ष संगठन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष जिला मुख्यालय पहुंचकर बदहाल सड़क की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया था । बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे बैगा बाहुल्य ग्रामों के ग्रामीण महिला पुरुषों ने दुल्लापुर हिनौता और बिजोरा के बीच नई सड़क शीघ्र बनवाए जाने की मांग की थी । लेकिन आरोप है कि विभाग द्वारा नई सड़क न बनवाकर उसमें थिगड़ा पट्टी लगाई जा रही है जिसका ग्रामीण विरोध करने सड़को पर उतरे और जमकर नारेबाजी की।Body:वि ओ 01 ग्रामीणों की मांग तथा कलेक्टर की फटकार के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा आनन-फानन में उक्त मार्ग पर थिगड़ा पट्टी कराते हुए मिट्टी और मुरूम रोड में डलवाने का कार्य करवाया जा रहा है ।विभाग के द्वारा कराये जा रहे इस कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया तथा काम को बंद करवा दिया। साथ ही इस मार्ग पर नई सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा कराया जा रहे मरम्मती करण से समस्या का समाधान नहीं होगा और कुछ हफ्तों के बाद सड़क फिर बदहाल स्थिति में पहुंच जाएगी ।

Conclusion:बाईट अध्यक्ष बिजोरा दुल्लोपुर हिनोता संघर्ष
मोर्चा

बाइट -महिला सदस्य दुल्लोपुर हिनोता बिजोरा संघर्ष मोर्चा।

बाइट- कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.