ETV Bharat / state

जेल से भागा कैदी, सवालों से बचते नजर आए जेलर

डिंडौरी जिला जेल से बीते दिन एक कैदी फरार हो गया. मामले की जानकारी लगते ही जेलर ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है. वहीं इसी मामले को लेकर जब जेलर से बात करनी चाही, तो वह कैमरे से बचते नजर आए.

The jailer was seen avoiding answering questions in dindori
विचाराधीन कैदी के फरार होने का मामला
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:59 AM IST

डिंडौरी। विचाराधीन कैदी के जिला जेल से फरार होने के मामले में जेलर संतोष गणेश जवाब देने से बचते नजर आए. ईवीटी भारत ने जब मामले को लेकर जेलर से बात करनी चाही तो वे अपने वाहन में बैठकर वहां से निकल गए. बता दें कि जिला जेल की सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब जेल से कोई कैदी फरार हुआ हो. इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर मामले में सिर्फ निम्न स्तर के अधिकारियों पर गाज गिरती है और जेलर को बचा लिया जाता है.

जेल से फरार हुआ विचाराधीन कैदी
दरअसल, पूरा मामला 15 जून की शाम का है. जब जिला जेल में गणना चल रही थी और उस गणना में विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया नदारद पाया गया. जब विचाराधीन कैदी के नदारद होने की सूचना जेल प्रहरियों सहित जिला जेल के जेलर को लगी, तो जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तलाशी शुरू की गई. वहीं जब कैदी का पता नहीं चला, तो जेल प्रबंधन ने देर रात कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. मामले की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है.

सवाल यह है कि जेल से कैदी फरार कैसे हो गया. इससे पहले भी कई ऐसे मामले घटित हो चुके हैं, जो जेल प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. मामले की जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचा और अब आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिला जेल में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, वह भी सब बंद पड़े हैं.

डिंडौरी। विचाराधीन कैदी के जिला जेल से फरार होने के मामले में जेलर संतोष गणेश जवाब देने से बचते नजर आए. ईवीटी भारत ने जब मामले को लेकर जेलर से बात करनी चाही तो वे अपने वाहन में बैठकर वहां से निकल गए. बता दें कि जिला जेल की सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब जेल से कोई कैदी फरार हुआ हो. इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर मामले में सिर्फ निम्न स्तर के अधिकारियों पर गाज गिरती है और जेलर को बचा लिया जाता है.

जेल से फरार हुआ विचाराधीन कैदी
दरअसल, पूरा मामला 15 जून की शाम का है. जब जिला जेल में गणना चल रही थी और उस गणना में विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया नदारद पाया गया. जब विचाराधीन कैदी के नदारद होने की सूचना जेल प्रहरियों सहित जिला जेल के जेलर को लगी, तो जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तलाशी शुरू की गई. वहीं जब कैदी का पता नहीं चला, तो जेल प्रबंधन ने देर रात कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. मामले की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है.

सवाल यह है कि जेल से कैदी फरार कैसे हो गया. इससे पहले भी कई ऐसे मामले घटित हो चुके हैं, जो जेल प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. मामले की जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचा और अब आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिला जेल में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, वह भी सब बंद पड़े हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.