डिंडौरी। विचाराधीन कैदी के जिला जेल से फरार होने के मामले में जेलर संतोष गणेश जवाब देने से बचते नजर आए. ईवीटी भारत ने जब मामले को लेकर जेलर से बात करनी चाही तो वे अपने वाहन में बैठकर वहां से निकल गए. बता दें कि जिला जेल की सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब जेल से कोई कैदी फरार हुआ हो. इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर मामले में सिर्फ निम्न स्तर के अधिकारियों पर गाज गिरती है और जेलर को बचा लिया जाता है.
सवाल यह है कि जेल से कैदी फरार कैसे हो गया. इससे पहले भी कई ऐसे मामले घटित हो चुके हैं, जो जेल प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. मामले की जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचा और अब आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिला जेल में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, वह भी सब बंद पड़े हैं.