डिंडोरी। आदिवासी जिला डिंडोरी में चिटफंड कंपनी के मकड़ जाल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना चौकी की पुलिस को ग्रामीणों से संवाद करने और समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में डिंडौरी कोतवाली के द्वारा किसलपुरी ग्राम में ग्रामीणों से संवाद कार्यक्रम रखा गया, जिसमें 30 से ज्यादा चिटफंड से जुड़ी शिकायत प्राप्त हुईं.
पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजय सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी समनापुर उमाशंकर यादव ने ग्राम गोरा कन्हारी में उस क्षेत्र के बैगा समुदाय एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों को एकत्रित किया. इस दौरान सबसे पहले सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराते हुए उपस्थित लोगों को मास्क वितरण किए गए. साथ ही क्षेत्र में चिट फंड कंपनियों से ग्रसित लोगों की शिकायतें ली गईं.
इस दौरान कंपनी एसपीएनजी गरिमा, पल्स कंपनियों के द्रारा एजेंटों के माध्यम से राशि जमा कराकर वापस नहीं की गई, जबकि कुछ लोगों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवेदन दिये. आवेदन पत्रों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया.