डिंडौरी। डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. महिला का आरोप था कि उसके पति ने बीती रात उसके साथ शराब पीकर बुरी तरह से न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके चार माह बच्चे को भी उससे दूर कर दिया. रात को महिला ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई और अपने बड़ी बहन के घर पनाह ली.
दूसरे दिन सुबह महिला ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ बजाग थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी. थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने महिला के पति को बुलवा कर उसे समझाइश दी कि बच्चे को उसकी मां की गोद मे सौंप दे. महिला की गोद में जैसे ही उसका बच्चा पहुंचा वो बेहद खुश हो गयी. पुलिस ने महिला के पति को समझाया कि शराब ने जिले भर में कई परिवार बर्बाद किये है और न जाने इस कारण कई महिलाएं विधवा की जिंदगी जी रही है. थाना प्रभारी की समझाइश का महिला के पति पर ऐसा असर पड़ा कि उसने पत्नी के साथ मारपीट न करने और शराब न पीने की कसम खायी.
थाना प्रभारी ने दोनों पति-पत्नी को थाने में ही खाना खिलवाया और राजी खुशी उन्हें घर विदा किया. इस पूरे मामले में बजाग थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि उन्होंने डिंडौरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह से मिले निर्देशो का पालन किया हैं. जहां सभी पुलिसकर्मियों को सामाजिक पुलिस कार्य करने को कहा गया है. निश्चित ही डिंडौरी के बजाग पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ उन दंपत्ति का परिवार टूटने से बचा बल्कि समाज को पुलिस के प्रति नई भावना जागृत में भी मदद मिलेगी.