डिंडौरी। जिले में बढ़ते बाल विवाह को रोकने के लिए जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में रविवार के दिन बाल विवाह हो रहा था. जिसे रोकने के लिए गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए मौके पर पंचनामा बनाया था. लेकिन परिजनों ने समझाइश को अनदेखी करते हुए देर रात बाल विवाह करा दिया. जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी नीतू तिलगाम का कहना है कि लड़के की उम्र जन्म तिथि के अनुसार 18 वर्ष है. जिसकी जानकारी लगते ही गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यादव परिवार के पास पहुंची और बाल विवाह नहीं करने को लेकर समझाया. लेकिन समझाइश को दरकिनार करते हुए परिवार ने देर रात देवरी गांव जाकर लड़का-लड़की के पक्ष ने बाल विवाह कराया.
बाल विवाह की सूचना पर जिले से महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम देवरी गांव पहुंची. जिसके बाद टीम ने डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की शिकायत पर बाल विवाह अपराध का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.