डिंडौरी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यालय के बाहर पत्रकारों के लिए एक नोटिस लगाया गया है. जिसमें पत्रकारों के लिए विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की शुभकामना या विज्ञापन न छापने की बात कही गई है. साथ ही विज्ञापन छापने पर विभाग द्वारा भुगतान करने से भी हाथ खड़े कर दिये गए हैं.
देश स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, जिसको लेकर जिले में कई प्रिंट सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में शुभकामनाओं को लेकर भी टारगेट और भागमभाग बनी है. वहीं बजट नहीं होने और निजी परेशानी से बचने के लिए जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग डिंडौरी के दफ्तर के बाहर जिले के पत्रकार एवं संवाददाता के लिए एक अपील करते हुए नोटिस चिपकाया गया है.
नोटिस में विनम्र अनुरोध किया गया है कि 15 अगस्त के अवसर पर छापे गए व्यक्तिगत विज्ञापन का भुगतान संभव नहीं होगा. कार्यपालन यंत्री डीएस बघेल के निर्देश पर चस्पा किया गया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं कार्यपालन यंत्री का कहना है कि ये उनका व्यक्तिगत पत्रकारों से निवेदन है.