ETV Bharat / state

6.5 करोड़ों साल पुराने जीवाश्म का अनूठा संग्रहालय, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:41 AM IST

डिंडौरी में घुघुवा स्थित राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान है, जिसमें लगभग 6.5 करोड़ साल पहले के पेड़ पौधों के जीवाश्म मौजूद है. यहां दूर-दूर से पर्यटक इन जीवाश्मों को देखने के लिए आते हैं.

राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान डिंडौरी

डिंडौरी। जिले के शहपुरा मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर पर बने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा में पेड़-पौधों के जीवाश्म को संरक्षित कर रखे गए हैं. यहां पर यूकेलिप्टस, नारियल, और अन्य प्रकार की प्रजाति, डायनासोर के अंडे के साथ ही कई तरह के पेड़ पौधों के जीवाश्म देखने को मिलते हैं. राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा देश का पहला जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान है. जहां पर लगभग 6.5 करोड़ साल पुराने वृक्षों के जीवाश्मों को संरक्षित किया गया है, लेकिन यहां गाइड की सुविधा और कैंटीन चालू नहीं होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान डिंडौरी

जीवाश्मों की खोज किसने की
इन जीवाश्मों की खोज अविभाजित मंडला जिले के सांख्यिकीय अधिकारी और जिला पुरातत्व के मानद सचिव डॅा धर्मेन्द्र प्रसाद ने की थी. साथ ही इस पर विधिवत अध्ययन जबलपुर के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॅा एसआर इंगले और लखनऊ के बीरबल साहनी पुरवनस्पति विज्ञान संस्थान के डॅा एमबी बांडे ने किया.

करोड़ों साल पुराने हैं जीवाश्म
ये जीवाश्म करोड़ों साल पहले विद्यमान वनस्पतियों के बारे में जानकारी देते हैं. यहां इतने सारे जीवाश्म का मिलना, इस बात की ओर संकेत करता है कि प्राचीन काल में यहां और आसपास के क्षेत्र में घने वन थे. फिर ज्वालामुखी विस्फोट जैसी कोई भयंकर प्राकृतिक विपदा हुई होगी, जिसमें ये सारे पौधे एक साथ नष्ट हो गए. ये जीवाश्म हमें प्राचीन काल में इस जगह की जलवायु और भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हैं.
अब तक घुघुवा में 18 पादप कुलों के 31 परिवारों के जीवाश्म खोजे जा चुके हैं यहां के जीवाश्मों में ताड़ वृक्षों, यूकेलिप्टस, नारियल प्रजाति और द्विबीजपत्री पौधों की प्रचुरता है

क्या कहते हैं यहां आने वाले पर्यटक
दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के डॅा ओपी यादव ने बताया कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. यहां करोड़ों साल पुराने जीवाश्मों को देखकर खुशी हुई. वहीं दूसरे पर्यटक ने बताया कि 6.5 करोड़ साल पहले के पादप जीवाश्मों को देखकर बहुत अच्छा लगा.

डिंडौरी। जिले के शहपुरा मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर पर बने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा में पेड़-पौधों के जीवाश्म को संरक्षित कर रखे गए हैं. यहां पर यूकेलिप्टस, नारियल, और अन्य प्रकार की प्रजाति, डायनासोर के अंडे के साथ ही कई तरह के पेड़ पौधों के जीवाश्म देखने को मिलते हैं. राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा देश का पहला जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान है. जहां पर लगभग 6.5 करोड़ साल पुराने वृक्षों के जीवाश्मों को संरक्षित किया गया है, लेकिन यहां गाइड की सुविधा और कैंटीन चालू नहीं होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान डिंडौरी

जीवाश्मों की खोज किसने की
इन जीवाश्मों की खोज अविभाजित मंडला जिले के सांख्यिकीय अधिकारी और जिला पुरातत्व के मानद सचिव डॅा धर्मेन्द्र प्रसाद ने की थी. साथ ही इस पर विधिवत अध्ययन जबलपुर के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॅा एसआर इंगले और लखनऊ के बीरबल साहनी पुरवनस्पति विज्ञान संस्थान के डॅा एमबी बांडे ने किया.

करोड़ों साल पुराने हैं जीवाश्म
ये जीवाश्म करोड़ों साल पहले विद्यमान वनस्पतियों के बारे में जानकारी देते हैं. यहां इतने सारे जीवाश्म का मिलना, इस बात की ओर संकेत करता है कि प्राचीन काल में यहां और आसपास के क्षेत्र में घने वन थे. फिर ज्वालामुखी विस्फोट जैसी कोई भयंकर प्राकृतिक विपदा हुई होगी, जिसमें ये सारे पौधे एक साथ नष्ट हो गए. ये जीवाश्म हमें प्राचीन काल में इस जगह की जलवायु और भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हैं.
अब तक घुघुवा में 18 पादप कुलों के 31 परिवारों के जीवाश्म खोजे जा चुके हैं यहां के जीवाश्मों में ताड़ वृक्षों, यूकेलिप्टस, नारियल प्रजाति और द्विबीजपत्री पौधों की प्रचुरता है

क्या कहते हैं यहां आने वाले पर्यटक
दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के डॅा ओपी यादव ने बताया कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. यहां करोड़ों साल पुराने जीवाश्मों को देखकर खुशी हुई. वहीं दूसरे पर्यटक ने बताया कि 6.5 करोड़ साल पहले के पादप जीवाश्मों को देखकर बहुत अच्छा लगा.

Intro:Etv Bharat Special Story

डिंडौरी जिले के शहपुरा मुख्यालय से 14 किमी. पर बने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा में पेड़-पौधों के जीवाश्म बहुतायत मात्रा में संरक्षित कर रखे गए हैं । यहां यूकेलिप्टस, नारियल प्रजाति के जीवाश्म, डायनासोर के अंडे के जीवाश्म सहित कई पेड़ पौधों के जीवाश्म देखने को मिलते हैं ।
राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा देश का पहला जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान है। जहां पर करोड़ों साल पुराने वृक्षों के जीवाश्मों को संरक्षित किया गया है ।
Body:Etv Bharat Special Story

डिंडौरी जिले के शहपुरा मुख्यालय से 14 किमी. पर बने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा में पेड़-पौधों के जीवाश्म बहुतायत मात्रा में संरक्षित कर रखे गए हैं । यहां यूकेलिप्टस, नारियल प्रजाति के जीवाश्म, डायनासोर के अंडे के जीवाश्म सहित कई पेड़ पौधों के जीवाश्म देखने को मिलते हैं ।
राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा देश का पहला जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान है। जहां पर करोड़ों साल पुराने वृक्षों के जीवाश्मों को संरक्षित किया गया है ।

इन जीवाश्मों की खोज किसने की ?

इन जीवाश्मों की खोज अविभाजित मंडला जिले के सांख्यिकीय अधिकारी एवं जिला पुरातत्व के मानद सचिव डाॅ धर्मेन्द्र प्रसाद ने की थी ।
जबलपुर के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ एसआर इंगले और लखनऊ के बीरबल साहनी पुरावानस्पति विज्ञान संस्थान के डाॅ एमबी बांडे ने इन जीवाश्मों का विधिवत अध्ययन किया ।

क्या जानकारी देते हैं ये जीवाश्म ?

ये जीवाश्म हमें करोड़ों वर्ष पहले इस स्थान में विद्यमान वनस्पतियों के बारे में जानकारी देते हैं । यहां इतने सारे पादप जीवाश्म का मिलना इस बात की ओर संकेत करता है कि प्राचीन काल में यहां तथा आसपास के क्षेत्र में घने वन थे। फिर ज्वालामुखी विस्फोट जैसी कोई भयंकर प्राकृतिक विपदा हुई होगी जिसमें यह सारे पौधे एक साथ मर गए। ये जीवाश्म हमें प्राचीन कालों में इस जगह की जलवायु और भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हैं।

6.5 करोड़ वर्ष पुराना अभिलेख

घुघुवा में मुख्यतः पौधों के जीवाश्म मिले हैं जो आज से लगभग 6.5 करोड़ वर्ष पहले के, अर्थात मध्य जीवी महाकल्प के अंतिम एवं नूतनजीव महाकल्प के प्रारंभ के बीच के समय के हैं।
अब तक घुघुवा में 18 पादप कुलों के 31 परिवारों के जीवाश्म खोजे जा चुके हैं यहां के जीवाश्मों में ताड़ वृक्षों, यूकेलिप्टस, नारियल प्रजाति और द्विबीजपत्री पौधों की प्रचुरता है।


सबसे उल्लेखनीय और आश्चर्यजनक बात यह है कि घुघुवा में पाए गए जीवाश्मों में बदल गए पादपों के कुछ जीवित रिश्तेदार आज भी मौजूद हैं। इनमें से कुछ पश्चिमी घाट, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी भारत में उगते हैं, तो कुछ अफ्रीका, मेडागास्कर और आस्ट्रेलिया में। यहां सफेदा वृक्ष (यूकेलिप्टस) के जीवाश्म मिले हैं। यह वृक्ष आज भी आस्ट्रेलिया में मिलता है और वहीं का माना जाता है। घुघुवा में प्राप्त जीवाश्मों में बदल चुके अन्य पौधों में प्रमुख रूप से खजूर, केला, रूद्राक्ष, जामुन और आंवला भी शामिल हैं।
वनस्पति विज्ञान के अनुसार इनमें से अधिकांश पौधे नमी-पसंद हैं। इससे यह पता चलता है कि साढ़े छह करोड़ साल पहले घुघुवा आज से कहीं अधिक नम क्षेत्र था। उस काल में यहां अत्यधिक बारिश हुआ करती थी। औसत वर्षा दो हज़ार मिलीमीटर या उससे अधिक थी। उन दिनों घुघुवा की जलवायु उमस से भरी थी। यहां साल भर एक समान तापमान बना रहता था। घुघुवा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में मटका, देवरीखुर्द, पलासुंदर, तिलठर घाटी पहाड़ियां और छारगांव में शल्कधारी जीवों के भी कुछ जीवाश्म मिले हैं, जो यह बताते हैं कि यहां पहले कोई बहुत बड़ा जल-स्त्रोत रहा होगा। यहां मिले पौधे उत्तर क्रिटशस युग और पुराजीवी कल्प के हैं। निम्न क्रिटेशस युग के अंतिम चरण में खुले बीजों वाले पौधे (जैसे टेरिडोफाइट्‌स और जिम्नोस्पर्म्स) जो काफी समय से पृथ्वी पर छाए हुए थे, धीरे-धीरे समाप्त होने लगे और उनका स्थान ले लिया पुष्पी पौधों ने। इस कारण से जब प्राचीन समय के जीवाश्म यहां मिल रहे हैं, यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आजकल के अधिकांश आधुनिक वनों का जन्म इसी सुदीर्घ अतीत में हुआ था।

जिस भूभाग में डिंडौरी स्थित है, वह लगभग 6.5 करोड़ वर्ष पूर्व पश्चिमी घाट और उत्तर-पूर्वी भारत में आज जिस प्रकार के सदाहरित और अर्ध-सदाहरित वन है, उसी प्रकार के वनों से आच्छादित था। इससे साबित होता है कि प्राचीन काल में भारत, आस्ट्रेलिया और अफ्रीका सब एक विशाल भूखंड के अंग थे और उन सबमें एक ही प्रकार की वनस्पति का फैलाव था।
पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति और कोटि-कोटि जीवधारियों में उसका पल्लवन 4.5 अरब वर्षों के सुदीर्घ काल में हुआ है। यदि किसी परिचित पैमाने से उसे न जोड़ा गया, तो इतने बड़े कालखंड की कल्पना करना लगभग असंभव हो जाएगी।
घुघुवा प्राचीन उद्यान के व्याख्या केंद्र में प्रदर्शित जीवोत्पत्ति घड़ी में इस बड़े कालखंड को 24 घंटे की अवधि में संकुचित करके दर्शाया गया है। मनुष्य की उत्पत्ति दो लाख वर्ष पहले हुआ था, जो इस घड़ी के अनुसार मात्र दो मिनट पूर्व की घटना है. यद्यपि मनुष्य जाति के दो मिनट के अस्तित्व को इतना महत्व नहीं मिलना चाहिए, लेकिन अपनी जाति के प्रति थोड़ा पक्षपात करते हुए इस घड़ी के प्रादर्श की ऊपरी पट्टी में मानव इतिहास के महत्वपूर्ण पड़ावों को भी दर्शाया गया है।
आपको बता दें कि घुघुवा उद्यान के भ्रमण के दौरान यहां स्थित व्याख्या केंद्र में अवश्य जाना चाहिए। इस केंद्र उद्यान में मिले जीवाश्मों के संबंध में विस्तृत जानकारी आकर्षक ढंग से दी गई है। इस कि उद्यान में बरसात के मौसम को छोड़कर वर्ष भर जाया जा सकता है।

पर्यटकों का कहना है

दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के डाॅ ओपी यादव ने बताया कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा । यहां उन्होंने करोड़ों साल पुराने वृक्षों के जीवाश्मों को देखकर खुशी जाहिर की ।

पर्यटक डाॅ विवेक कुमार साहू ने कहा कि यहां उन्होंने 6.5 करोड़ साल पहले के पादप जीवाश्मों को देखा यह देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा ।
साथ ही उनका कहना है कि यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए एक मार्गदर्शक (गाइड) एवं जलपान के लिए कैन्टीन की सुविधा होना जरूरी है ।

बाइट1- डाॅ ओपी यादव, पर्यटक दिल्ली

बाइट2 - डाॅ विवेक कुमार साहू, पर्यटक
PTC - भीमशंकर साहू, ईटीवी भारत संवाददाताConclusion:डिंडोरी जिले के शहपुरा के घुघुवा में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा भारत भर में एक अनोखी जगह है, क्योंकि यहां 6.5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को संरक्षित कर रखा गया है । यहां दूर-दूर से पर्यटक इन जीवाश्मों को देखने के लिए आते हैं लेकिन यहां मार्गदर्शक की सुविधा और कैन्टीन चालू न होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
Last Updated : Nov 19, 2019, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.