भोपाल। बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे आशीष अग्रवाल गोलू ने थामा कांग्रेस का हाथ. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में ली पार्टी की मेंबरशिप.
बोले बीजेपी में नहीं मिल रही थी तवज्जो, बीजेपी की रीति नीति से थे परेशान. कमलनाथ से वादा किया कि वो कांग्रेस के लिए करेंगे काम.
इंदौर। बीजेपी के 2 बार के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत हुए कांग्रेसी. भोपाल में कांग्रेस में शामिल होते हुए बोले, बीजेपी में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा. अज्ञात भय पार्टी को अंदर से खा रहा है, वहां बोलने की आजादी तक नहीं है.