ETV Bharat / state

MP News LIVE: एमपी में बीजेपी को एक साथ लगे कई झटके, पार्टी बदल कांग्रेस में शामिल हुए पुराने नेता और विधायक

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 1:08 PM IST

MP News LIVE
मध्य प्रदेश की ताजा न्यूज

13:05 September 02

भोपाल। बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे आशीष अग्रवाल गोलू ने थामा कांग्रेस का हाथ. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में ली पार्टी की मेंबरशिप.

बोले बीजेपी में नहीं मिल रही थी तवज्जो, बीजेपी की रीति नीति से थे परेशान. कमलनाथ से वादा किया कि वो कांग्रेस के लिए करेंगे काम.

इंदौर। बीजेपी के 2 बार के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत हुए कांग्रेसी. भोपाल में कांग्रेस में शामिल होते हुए बोले, बीजेपी में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा. अज्ञात भय पार्टी को अंदर से खा रहा है, वहां बोलने की आजादी तक नहीं है.

12:19 September 02

वन नेशन वन इलेक्शन पर उमा भारती का बड़ा बयान

Uma Bharti on One Nation One Election: उमा भारती ने 3 महीने में सभी तरह के चुनाव कराने की वकालत की भेजेंगी सुझाव. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि मेरा तो यह भी प्रस्ताव है कि लोकसभा के साथ विधानसभा और इन चुनावों के परिणाम के एक महीने के बाद स्थानीय निकायों और पंचायत व्यवस्था के चुनाव भी करा देने चाहिए. तीन महीने में समस्त चुनावी गतिविधियों को संपूर्ण करके सभी राज्यों को एवं देश को सुख से एवं निर्बाध चलने देना चाहिए. इस हेतु माननीय रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में जो समिति बनी है, मैं इन सुझावों को उन्हें भी भेजूंगी.

12:12 September 02

MP Congress News: कांग्रेस प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला का बयान-आज से मन्त्रणा का दौर शुरू होगा. हर नेता से मिलने की कोशिश की जाएगी, उनसे राय ली जाएगी, बार बार बहनों की बात करने वाले शिवराज की सरकार में मप्र की महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं. हर रोज 1 बलात्कार की घटना राजधानी में हो रही है. किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा जब प्रदेश में असुरक्षा है. बेटियां, महिलाएं असुरक्षित हैं, BJP सरकार पूरी तरह से फिस्सडी साबित हुई है.

11:52 September 02

भारत का सूर्य मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग, आदित्य L! निकला सूर्यदेव के राज खंगालने

ISRO Aditya L1 Launching: देश ने आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और कामयाब छलांग लगाई है. मिशन सुर्य के रुप में आदित्य L1 को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया. यह PSLV-XL रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया है. 15 लाख किलोमीटर की दूरी है जहां का सफर आदित्य L1 ने शुरु किया है. यह देश का पहला सूर्य मिशन है और इसके जरिए सूर्य से जुड़े अहम राज ISRO के वैज्ञानिक जानेंगे.

Aaditya L-1 Launch Live: भारत चला 'सूरज' की ओर, सोलर मिशन आदित्य L1 लॉन्च, पहुंचने में लगेंगे चार महीने

13:05 September 02

भोपाल। बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे आशीष अग्रवाल गोलू ने थामा कांग्रेस का हाथ. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में ली पार्टी की मेंबरशिप.

बोले बीजेपी में नहीं मिल रही थी तवज्जो, बीजेपी की रीति नीति से थे परेशान. कमलनाथ से वादा किया कि वो कांग्रेस के लिए करेंगे काम.

इंदौर। बीजेपी के 2 बार के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत हुए कांग्रेसी. भोपाल में कांग्रेस में शामिल होते हुए बोले, बीजेपी में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा. अज्ञात भय पार्टी को अंदर से खा रहा है, वहां बोलने की आजादी तक नहीं है.

12:19 September 02

वन नेशन वन इलेक्शन पर उमा भारती का बड़ा बयान

Uma Bharti on One Nation One Election: उमा भारती ने 3 महीने में सभी तरह के चुनाव कराने की वकालत की भेजेंगी सुझाव. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि मेरा तो यह भी प्रस्ताव है कि लोकसभा के साथ विधानसभा और इन चुनावों के परिणाम के एक महीने के बाद स्थानीय निकायों और पंचायत व्यवस्था के चुनाव भी करा देने चाहिए. तीन महीने में समस्त चुनावी गतिविधियों को संपूर्ण करके सभी राज्यों को एवं देश को सुख से एवं निर्बाध चलने देना चाहिए. इस हेतु माननीय रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में जो समिति बनी है, मैं इन सुझावों को उन्हें भी भेजूंगी.

12:12 September 02

MP Congress News: कांग्रेस प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला का बयान-आज से मन्त्रणा का दौर शुरू होगा. हर नेता से मिलने की कोशिश की जाएगी, उनसे राय ली जाएगी, बार बार बहनों की बात करने वाले शिवराज की सरकार में मप्र की महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं. हर रोज 1 बलात्कार की घटना राजधानी में हो रही है. किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा जब प्रदेश में असुरक्षा है. बेटियां, महिलाएं असुरक्षित हैं, BJP सरकार पूरी तरह से फिस्सडी साबित हुई है.

11:52 September 02

भारत का सूर्य मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग, आदित्य L! निकला सूर्यदेव के राज खंगालने

ISRO Aditya L1 Launching: देश ने आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और कामयाब छलांग लगाई है. मिशन सुर्य के रुप में आदित्य L1 को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया. यह PSLV-XL रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया है. 15 लाख किलोमीटर की दूरी है जहां का सफर आदित्य L1 ने शुरु किया है. यह देश का पहला सूर्य मिशन है और इसके जरिए सूर्य से जुड़े अहम राज ISRO के वैज्ञानिक जानेंगे.

Aaditya L-1 Launch Live: भारत चला 'सूरज' की ओर, सोलर मिशन आदित्य L1 लॉन्च, पहुंचने में लगेंगे चार महीने

Last Updated : Sep 2, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.