डिंडोरी। शारदीय नवरात्रि के मौके पर पूरे देश में भक्ति की लहर दौड़ रही है. नौ दिनों तक देवी शक्ति की उपासना में मग्न भक्तों ने मनोकामना पूर्ति के लिए जवारे बोए थे. जिन्हें नवमी के दिन विसर्जित किया गया.
नगर में गाजे-बाजे के साथ शीतला मंदिर और जगदंबा मंदिर के जवारों का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विसर्जन से पहले नगर में जवारेऔर ज्योति कलश यात्रा निकाली गई और फिर नर्मदा घाट में जवारों का विसर्जन किया गया.