ETV Bharat / state

मैजिक शो के जरिए जागरूकता लाने की कोशिश, सामाजिक कुरीतियों पर किया गया कुठाराघात - समाज को जागरूक करने

डिंडौरी में अंधविश्वास और झाड़-फूंक करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया. इसमें मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

जागरूकता के लिए मैजिक शो का आयोजन
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:01 PM IST

डिंडौरी। अंधविश्वास दूर करने और समाज को जागरूक करने के लिए शहपुरा में धारा सरस्वती शैक्षणिक, समाज उत्थान समिति और गणेश उत्सव समिति बरगांव ने मिलकर मैजिक शो का आयोजन किया. इसमें मैजिशियन संतोष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, साथ में अधिवक्ता दयाराम साहू ने बीच-बीच में गांव वालों को शासन की योजनाओं के बारे में और जागरूकता लाने को लेकर भाषण दिया.

जागरूकता के लिए मैजिक शो का आयोजन
बता दें कि अंधविश्वास दूर करने और समाज को जागरूक करने की दिशा में डीएसएस समाज उत्थान समिति इस दिशा में कार्य करने करने के लिए सजीव हिन्दुस्तानी मैजिक शो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसएस एमपी के सचिव निर्मल साहू, कोषाध्यक्ष बिहारी साहू, उपाध्यक्ष अनीष साहू और गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की.

डिंडौरी। अंधविश्वास दूर करने और समाज को जागरूक करने के लिए शहपुरा में धारा सरस्वती शैक्षणिक, समाज उत्थान समिति और गणेश उत्सव समिति बरगांव ने मिलकर मैजिक शो का आयोजन किया. इसमें मैजिशियन संतोष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, साथ में अधिवक्ता दयाराम साहू ने बीच-बीच में गांव वालों को शासन की योजनाओं के बारे में और जागरूकता लाने को लेकर भाषण दिया.

जागरूकता के लिए मैजिक शो का आयोजन
बता दें कि अंधविश्वास दूर करने और समाज को जागरूक करने की दिशा में डीएसएस समाज उत्थान समिति इस दिशा में कार्य करने करने के लिए सजीव हिन्दुस्तानी मैजिक शो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसएस एमपी के सचिव निर्मल साहू, कोषाध्यक्ष बिहारी साहू, उपाध्यक्ष अनीष साहू और गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की.
Intro:आज के आधुनिक युग में भी आज भी कहीं न कहीं अंधविश्वास का बोल बाला है, लोग अंधविश्वास को मानते हैं जिससे कारण झाड़ फूंक तथा ऐसे की कई प्रकार के अंधविश्वास कार्य कर रहे है ।
अंधविश्वास को दूर करने और समाज को जागरूक करने के दिशा में डी एस एस समाज उत्थान समिति इस दिशा में कार्य करने करने के लिए सजीव हिन्दुस्तानी मैजिक शो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है ।Body:
डिंडौरी (शहपुरा):- आज के आधुनिक युग में भी आज भी कहीं न कहीं अंधविश्वास का बोल बाला है, लोग अंधविश्वास को मानते हैं जिससे कारण झाड़ फूंक तथा ऐसे की कई प्रकार के अंधविश्वास कार्य कर रहे है ।
अंधविश्वास को दूर करने और समाज को जागरूक करने के दिशा में डी एस एस समाज उत्थान समिति इस दिशा में कार्य करने करने के लिए सजीव हिन्दुस्तानी मैजिक शो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है ।
इसी क्रम में शहपुरा के बरगांव में धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति और गणेश उत्सव समिति बरगाव के संयुक्त तत्वाधान में मैजिक शो का आयोजन किया गया जिसमें मैजिशियन संतोष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ में अधिवक्ता दयाराम साहू ने बीच-बीच में ग्रामीण जनों को विभिन्न योजनाओं एवं जागरूक करने के दिशा में उद्बोधन देते रहे है ।
इस कार्यक्रम में डीएसएस एमपी के सचिव निर्मल साहू, कोषाध्यक्ष बिहारी साहू, उपाध्यक्ष अनीष साहू , टेकचंद साहू, अनिल साहू, मुकेश साहू, अभिनेष, नीरज, मुकेश एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्य मनीष साहू, कपिल साहू,राहुल, विवेकानंद साहू,नरेश साहू,अनिल झारिया,अनिल, विवेकानन्द साहू,युगेश, हर्षित, नरेश साहू,अनिल झरिया,ब्रजमोहन, अनिल साहू,टूटू तिवारी,यतेंद्र साहू, रामानंद साहू आदि सदस्यों का सहयोग रहा है ।Conclusion:धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति और गणेश उत्सव समिति बरगांव के संयुक्त तत्वाधान में मैजिक शो का आयोजन किया गया जिसमें मैजिशियन संतोष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ में अधिवक्ता दयाराम साहू ने बीच-बीच में ग्रामीण जनों को विभिन्न योजनाओं एवं जागरूक करने के दिशा में उद्बोधन देते रहे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.