डिंडोरी। डिंडोरी जिले में बीते रविवार के दिन जिलाधिकारी ने पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था, जिसके लिए लिखित आदेश भी जारी किए गए थे. इस आदेश की तामीली के लिए राजस्व विभाग सहित पुलिस विभागों को पत्र भी जारी किए गए, बावजूद इसके रविवार की दोपहर से लेकर देर शाम तक गाड़ासरई थाना क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ताजिया जुलूस पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया.
जुलूस में 5 से अधिक लोगों के शामिल होने की मनाही थी, आदेश का उल्लंघन होने पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने गाड़ासरई थाने के सब इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं जुलूस निकालने वाले ऐसे 22 लोगों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई है.
मोहर्रम के जुलूस की मनाही के लिए पूर्व में ही प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश दिए गए थे, तो वहीं लॉकडाउन के चलते इसका पूर्ण रूप से पालन करवाने की जिम्मेदारी जिले के सभी पुलिस थाना चौकी प्रभारियों की रही, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी को जानकारी मिली कि, गाड़ासरई थाना क्षेत्र के गोरखपुर कस्बे में मोहर्रम जुलूस में जमकर भीड़ सड़कों पर निकली.
पुलिस अधीक्षक डिंडोरी द्वारा फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए गाड़ासरई थाने के सब इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी को लाइन हाजिर करते हुए, ताजिया निकालने वाले 22 लोगों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की है, जिनमें 8 लोगों के खिलाफ नामजद कार्रवाई की गई है.