ETV Bharat / state

सुविधाओं का अभाव झेल रहा सरकारी स्कूल, जिम्मेदार दे रहे आश्वासन - डिंडौरी समाचार

डिडौंरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उचित सुविधाएं नहीं होने के चलते विद्यालय सुचारु रुप से नहीं चल पा रहा है. वहीं कई बार जिम्मेदारों से शिकायत करने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया गया. जिससे बच्चों से लेकर शिक्षक भी परेशानी झेल रहे है.

बच्चों को पढ़ाते शिक्षक
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:32 PM IST

डिंडौरी। डिडौंरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुविधाओं के अभाव के चलते विद्यार्थियों की परेशानी का सबब बना हुआ है. 897 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में छात्र एडमिशन लेने तो आते है, लेकिन कमरों की कमी के चलते उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाता. वहीं सहायक आयुक्त ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है.

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव

जिले के कठोतिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक की क्लास लगती है. जिसमें विद्यार्थियों दर्ज संख्या 897 है. स्कूल में कुल कमरे 14 है. दो अध्यापक ,दो वरिष्ठ अध्यापक एक पीटीआई वाले इस स्कूल को संभालने में प्रिंसिपल के भी पसीने छूट जाते हैं. प्राचार्य का कहना है कि शिक्षक नहीं होने के चलते गणित ,कॉमर्स क्लास ही नहीं लगाई जाती है. वहीं पर्याप्त क्लास नहीं होने के चलते अलग-अलग शिफ्ट में बच्चों को पढ़ाया जाता है.

विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की मांग है की स्कूल में कॉमर्स, एग्रीकल्चर ,गणित विषय के शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं, ताकि गांव में जो बच्चे इन विषयों से अछूते हैं वे उनकी पढ़ाई कर सकें. विद्यालय में बाउंड्री वाल के साथ ही एक महिला शिक्षक की मांग भी विद्यार्थियों ने की है.

सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके का कहना है कि स्कूल में छात्रों की बढ़ती तादाद के लिए अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए जा रहे हैं. वहीं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी लिए गए हैं लेकिन शिक्षक नहीं मिल रहे हैं और रही बात महिला शिक्षकों की तो उन्हें भी व्यवस्था के तहत रखा जाएगा.

डिंडौरी। डिडौंरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुविधाओं के अभाव के चलते विद्यार्थियों की परेशानी का सबब बना हुआ है. 897 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में छात्र एडमिशन लेने तो आते है, लेकिन कमरों की कमी के चलते उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाता. वहीं सहायक आयुक्त ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है.

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव

जिले के कठोतिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक की क्लास लगती है. जिसमें विद्यार्थियों दर्ज संख्या 897 है. स्कूल में कुल कमरे 14 है. दो अध्यापक ,दो वरिष्ठ अध्यापक एक पीटीआई वाले इस स्कूल को संभालने में प्रिंसिपल के भी पसीने छूट जाते हैं. प्राचार्य का कहना है कि शिक्षक नहीं होने के चलते गणित ,कॉमर्स क्लास ही नहीं लगाई जाती है. वहीं पर्याप्त क्लास नहीं होने के चलते अलग-अलग शिफ्ट में बच्चों को पढ़ाया जाता है.

विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की मांग है की स्कूल में कॉमर्स, एग्रीकल्चर ,गणित विषय के शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं, ताकि गांव में जो बच्चे इन विषयों से अछूते हैं वे उनकी पढ़ाई कर सकें. विद्यालय में बाउंड्री वाल के साथ ही एक महिला शिक्षक की मांग भी विद्यार्थियों ने की है.

सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके का कहना है कि स्कूल में छात्रों की बढ़ती तादाद के लिए अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए जा रहे हैं. वहीं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी लिए गए हैं लेकिन शिक्षक नहीं मिल रहे हैं और रही बात महिला शिक्षकों की तो उन्हें भी व्यवस्था के तहत रखा जाएगा.

Intro:एंकर _ आदिवासी जिला डिंडौरी में स्कूल तो है पर पर्याप्त शिक्षक नहीं, बच्चे तो हैं पर पर्याप्त कमरे नहीं, पर्याप्त ग्राउंड तो है पर बाउंड्री वाल नहीं । जी हां जिले के मेहदवानी विकासखंड के ग्राम कठौतिया में कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं जहां बच्चियों को अपनी परेशानी साझा भी करनी पड़े तो महिलाएं शिक्षक नहीं है । इन सभी बातों से स्कूल के प्रिंसिपल भी वाकिफ है पर वह भी करें तो क्या ? सरकारी सिस्टम ही सुस्त पड़ा हुआ है ।वहीं मीडिया जिला के सहायक आयुक्त से जब इस मामले में जानकारी लेने पहुंचती है तो उनका भी वही शासकीय बयान जो रटा हुआ है ।


Body:वि ओ 01 ग्राम कठोतिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवमी से 12वीं तक की क्लास लगती है जिसमें बच्चों की कुल दर्ज संख्या 897 है। स्कूल में कुल कमरे 14 है। बात अगर स्टाफ की करें तो दो अध्यापक ,दो वरिष्ठ अध्यापक एक पीटीआई ही पदस्थ है ।ऐसे में इन्हें संभालने में प्रिंसिपल के भी पसीने छूट जाते हैं । बेचारे प्राचार्य भी कहते हैं कि स्कूल के गणित ,कॉमर्स क्लास ही नहीं लगाई जाती क्योंकि इस विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं है । प्राचार्य एचएस मरकाम ने बताया कि स्कूल में अभी भी बच्चों के एडमिशन लगातार जारी है । लेकिन पर्याप्त कमरे ना होने के कारण से शिफ्ट करके बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है । वहीं ऑनलाइन आवेदन में विषय वार शिक्षक ना आने से भी स्कूल में परेशानी हो रही है । अगर बात हम छात्राओं की करें तो वे अपनी निजी परेशानी हम लोगों से साझा नहीं कर पाती क्योंकि स्कूल में महिला शिक्षक भी होना आवश्यक होता है । वे चाहते हैं कि एक अलग से बालिका हाई स्कूल खुलवा दिया जाए जिससे बालिका स्कूल खुलने से छात्राएं सहज पढ़ाई और अपनी परेशानी साझा कर पाएंगी।

छात्राओं ने की मांग _ कठोतिया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की मांग है की स्कूल में कॉमर्स, एग्रीकल्चर ,गणित विषय के शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं ।ताकि गाँव मे जो बच्चे इन विषयों से अछूते हैं वे उनकी पढ़ाई कर सकें। वही विद्यालय में बाउंड्री वाल की महती आवश्यकता है और साथ ही साथ विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी है ,कमी के चलते छात्राएं अपनी व्यक्तिगत परेशानी किसी से साझा नहीं कर सकती।

सहायक आयुक्त का जवाब _ इस पूरे मामले को लेकर जब मीडिया ने जिला के सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके से मुलाकात की तो उनका कहना है कि कठौतिया स्कूल में छात्रों की बढ़ती तादाद के लिए अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए जा रहे हैं । वहीं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी लिए गए हैं लेकिन शिक्षक नहीं मिल रहे हैं और रही बात महिला शिक्षकों की तो वे संकुल स्तर पर तरस रहे हैं जिन्हें व्यवस्था के तहत रखा जाएगा

9वी से 12 वी तक कुल दर्ज संख्या 897 है।
कुल कमरे 14 है
कुल शिक्षक 5 है।
विषय की कमी _ कामर्स,एग्रीकल्चर,गणित
महिला शिक्षकों की कमी
स्कूल में बॉउंड्री वाल की मांग के साथ साथ बिजली,पानी,सड़क चाहिए।

9वी _ 339
10वी _ 263
11 वी _ 160
12 वी _ 135


Conclusion:बाइट 01 छात्रा
बाइट 02 एच एस मरकाम,प्राचार्य उ,मा, वि कठौतिया
बाइट 03 अमर सिंह उइके,सहायक आयुक्त,जिला डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.