डिण्डौरी। शहपुरा विकासखंड के गुरैया में महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान सोनीपथ (NIFTEM) और आदिम जाति कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से कोदो और कुटकी के मूल्य वर्धित उत्पाद बनाने और उन्हें बाजार में सप्लाई करने के प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
तेजस्विनी महिला सशक्तिकरण जिला परियोजना प्रबंधक यशवंत सोनवानी ने बताया कि समूह द्वारा कोदो-कुटकी कुकीज से ग्रामीण महिलाओं के आय में वृद्वि होगी, सदस्यों द्वारा जो कुकीज का उत्पादन किया जाएगा, वह गुणवत्ता पूर्ण होगा. इसकी मॉनिटरिंग भी लगातार की जाएगी, उत्पादन में वृद्धि करके अधिक लाभ कमाया जा सकेगा.
तेजस्विनी जागृति महिला संघ की अध्यक्ष सुभद्रा वनवासी ने बताया कि इससे हम एक अच्छा रोजगार पाकर अपने प्रोडक्ट को बाजार में और आंगनबाड़ियों में सप्लाई करेंगे, जिससे हमारी आजीविका भी अच्छे तरीके से चलेगी.