डिंडोरी। देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. इस दौरान भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. वहीं कोरोना से जंग लड़ रही पुलिस ऐसे लोगों पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है. जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर देसी कट्टा और 2 कारतूस जब्त किए हैं.
दरअसल करंजिया में मंगलवार सुबह अवैध रूप से देशी कट्टा और 2 कारतूस लेकर घूमते हुए 2 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करंजिया निवासी अबरार खान और आकिब खान साप्ताहिक बाजार के दिन मेन रोड पर अवैध देशी कट्टा और कारतूस लेकर घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.