ETV Bharat / state

यहां के लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं 'जेठू चाचा', भीषण जल संकट के बावजूद बुझा रहे सबकी प्यास

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 8:55 PM IST

डिंडौरी जिले में ऐसा भी एक गांव है, जहां ग्रामीणों को 12 महीने शुद्ध और निःशुल्क पानी दिया जाता है. गांव का ही एक पंच है, जिनका नाम जेठू सिंह राजपूत है, जिनकी पहचान बतौर जेठू चाचा होती है.

लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं 'जेठू चाचा

डिंडौरी। प्रदेश भर में भीषण गर्मी के चलते जल संकट की समस्या बनी हुई है. कहीं लोग अपनी प्यास बुझाने पानी के लिए भटक रहे हैं तो कहीं इस मंहगाई में भी पानी खरीदने को मजबूर हैं. हालात ये हैं कि पानी के स्रोतों पर पुलिस का पहरा तक लगाया गया है, लेकिन डिंडौरी जिले में ऐसा भी एक गांव है, जहां ग्रामीणों को 12 महीने शुद्ध और निःशुल्क पानी दिया जाता है. गांव का ही एक पंच है, जिनका नाम जेठू सिंह राजपूत है, जिनकी पहचान बतौर जेठू चाचा होती है.

लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं 'जेठू चाचा

खरगहना गांव में अब तक 6 पंच बदल गए, लेकिन जेठू सिंह 90 के दशक से ही पंच पद पर काबिज हैं. वे इस गांव में वार्ड नंबर 5 के पंच हैं. इन्होंने 3 साल पहले अपने घर में बोर कराया था. इस बोर से वे गांव के हर वर्ग और हर घर के लोगों को बारह महीने निःशुल्क पानी देते हैं. पानी देने का तरीका भी जेठू सिंह का निराला है, जब वे बोर चालू करते हैं तो खुद ही गांव में आवाज देकर ग्रामीणों को बुलाकर पानी अपने हाथों से देते हैं.

यूं तो खरगहना पंचायत के ठाकुर टोला में 1000 की आबादी है, जहां लगभग 250 परिवार रहते हैं, जिसमें 500 मतदाता हैं. गांव में कई हैंडपंप खोदे गए, जिनमें 2 चालू थे, पर गर्मी में एक सूख गया. जेठू चाचा के घर बोर होने से पहले यहां के मवेशी सहित ग्रामीण नाला से पानी ले जाते थे, लेकिन जब से जेठू सिंह के घर बोर किया गया, तब से ग्रामीणों के लिए जेठू सिंह किसी मसीहा से कम नहीं हैं. ग्रामीण भी उन्हें सम्मान पूर्वक जेठू चाचा कहकर बुलाते हैं. जेठू सिंह भीषण जल संकट के बावजूद ग्रामीणों को शुद्ध पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध करवा रहे हैं.

डिंडौरी। प्रदेश भर में भीषण गर्मी के चलते जल संकट की समस्या बनी हुई है. कहीं लोग अपनी प्यास बुझाने पानी के लिए भटक रहे हैं तो कहीं इस मंहगाई में भी पानी खरीदने को मजबूर हैं. हालात ये हैं कि पानी के स्रोतों पर पुलिस का पहरा तक लगाया गया है, लेकिन डिंडौरी जिले में ऐसा भी एक गांव है, जहां ग्रामीणों को 12 महीने शुद्ध और निःशुल्क पानी दिया जाता है. गांव का ही एक पंच है, जिनका नाम जेठू सिंह राजपूत है, जिनकी पहचान बतौर जेठू चाचा होती है.

लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं 'जेठू चाचा

खरगहना गांव में अब तक 6 पंच बदल गए, लेकिन जेठू सिंह 90 के दशक से ही पंच पद पर काबिज हैं. वे इस गांव में वार्ड नंबर 5 के पंच हैं. इन्होंने 3 साल पहले अपने घर में बोर कराया था. इस बोर से वे गांव के हर वर्ग और हर घर के लोगों को बारह महीने निःशुल्क पानी देते हैं. पानी देने का तरीका भी जेठू सिंह का निराला है, जब वे बोर चालू करते हैं तो खुद ही गांव में आवाज देकर ग्रामीणों को बुलाकर पानी अपने हाथों से देते हैं.

यूं तो खरगहना पंचायत के ठाकुर टोला में 1000 की आबादी है, जहां लगभग 250 परिवार रहते हैं, जिसमें 500 मतदाता हैं. गांव में कई हैंडपंप खोदे गए, जिनमें 2 चालू थे, पर गर्मी में एक सूख गया. जेठू चाचा के घर बोर होने से पहले यहां के मवेशी सहित ग्रामीण नाला से पानी ले जाते थे, लेकिन जब से जेठू सिंह के घर बोर किया गया, तब से ग्रामीणों के लिए जेठू सिंह किसी मसीहा से कम नहीं हैं. ग्रामीण भी उन्हें सम्मान पूर्वक जेठू चाचा कहकर बुलाते हैं. जेठू सिंह भीषण जल संकट के बावजूद ग्रामीणों को शुद्ध पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध करवा रहे हैं.

Intro:एंकर _ आज तक आपने जल संकट को लेकर ऐसे कई डरावनी और वीभत्स तस्वीरें देखी होंगी जो आपके मन को भी झंकझोर देती होगी। पानी को लेकर इस भीषण गर्मी में जहां हा हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ लोग प्यास बुझाने जान हथेली रखकर पानी लाने को मजबूर है तो कही खरीद कर पीने को । लेकिन वही डिंडौरी जिले का एक ऐसा भी गांव है जहां पानी ग्रामीणों को 12 महीने शुद्ध और निशुल्क दिया जा है। जी हां जानकर आपको अच्छा लगेगा की निशुल्क पानी देने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि गांव के ही एक पंच है जिनका नाम है जेठू सिंह राजपूत और उन्हें ग्रामीण जेठू चाचा के नाम से पुकारते हैं।गाँव मे अब तक 6 सरपंच बदल गए लेकिन जेठू सिंह 1990 के दशक से गाँव मे पंच पद पर अब तक काबिज है। इनकी इन्ही खूबी ने गांव वालों का दिल जीत कर रखा हुआ है।


Body:वि ओ 01 मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते सभी जिलों में जलसंकट गहराया हुआ है।पानी के लिए चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है हालात यह है कि पानी के स्रोतों पर पुलिस का पहरा तक लगाया गया है लेकिन डिंडौरी जिले के खरगहना गाँव की जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे है वो बिल्कुल सबसे उलट है।इस गाँव मे वार्ड नंबर 5 के पंच है जेठू सिंह राजपूत है जिन्होंने बीते 3 साल पहले अपने घर मे बोर कराया हुआ था। इस बोर से गाँव के हर वर्ग और हर घर के लोगो को बारह महीने निःशुल्क पानी देते है।पानी देने का तरीका भी जेठू सिंह का निराला है जब वे बोर चालू करते है तो खुद ही गाँव मे आवाज देकर ग्रामीणों को बुलाकर पानी अपने हाथों से देते है।

वि ओ 2 यू तो खरगहना पंचायत के ठाकुर टोला में 1000 की आबादी है जहाँ लगभग 250 परिवार रहते है जिसमे 500 मतदाता है।गाँव मे कई हैंडपम खोदे गए जिनमे 2 चालू थे पर गर्मी में एक सूख गया।गाँव मे निस्तारी व्यवस्था के लिए एक नाला है जिसमे मवेशी सहित ग्रामीण बाहरी निस्तार का पानी ले जाते थे ।लेकिन जब से जेठू सिंह के घर बोर ख़ुदा तभी से ग्रामीणों के लिए जेठू सिंह किसी मसीहा से कम नही है ग्रामीण भी उन्हें ससम्मान पूर्वक जेठू चाचा कहकर बुलाते है।जेठू सिंह भीषण जलसंकट के बावजूद ग्रामीणों को शुद्ध पानी भरपूर उपलब्ध करवा रहे है।साथ ही गाँव के विकास के लिए भी जेठू सिंह का शुरू से महत्वपूर्ण योगदान रहता है।क्या महिला क्या पुरुष गाँव के हर दिल अजीज जेठू चाचा ।


Conclusion:बाइट 1 देवकी बाई, ग्रामीण महिला
बाइट 2 जयसिंह राजपूत, ग्रामीण
बाइट 3 जेठू सिंह राजपूत,पंच खरगहना पंचायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.